खाटू में व्यापारियों ने पालिका कर्मचारियों​ पर लगाया मारपीट का आरोप, आक्रोश जताया – Sikar Headlines Today News

.

कस्बे में नगरपालिका प्रशासन द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाते समय दुकानदार के साथ मारपीट करने पर व्यापारी आक्रोशित होकर लामबंद हो गए। आक्रोशित व्यापारियों की बैठक कस्बे के प्राचीन शिवालय में हुई। इसमें व्यापार मंडल की बैठक पार्षद प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता में तथा अध्यक्ष सुरेश हरनाथका, संरक्षक पवन पुजारी व संरक्षक ओमप्रकाश हरनाथका की मौजूदगी में व्यापारियों ने गुरुवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान हुई दुकानदार के साथ मारपीट की निंदा करते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई।

इसके साथ ही बाजार से ई-रिक्शा, छाछ बेचने वाले, ठेले , तिलक लगाने वाले, भिखारियों पर कार्रवाई करने तथा व्यापारियों को नाली तक सहुलियत देने की मांग उठाई। इसके बाद व्यापारियों ने पवन पुजारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल पुलिस थाने में उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर व डीवाईएसपी संजय बोथरा से मिला।

जहां एसडीएम ने नगरपालिका के दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं ई-रिक्शा, भीख मांगने वालों, तिलक लगाने वालों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। जिसमें फोटो डालते ही नगरपालिका की अतिक्रमण की टीम तुरंत कार्रवाई करेगी। एसडीएम ने कहा कि व्यापारी प्रशासन का सहयोग करेगा तो व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके साथ कस्बे में लगने वाली चैनों पर व्यापार मंडल अपना प्रतिनिधि नियुक्त करेंगे।

इसके साथ ही दुकानों पर रहने वाले बाहरी कर्मचारियों का वेरिफिकेशन कराना होगा। दुकानदारों को नाली तक दुकान लगाने की मांग पर एसडीएम ने सोमवार से शुक्रवार तक नाली तक दुकान लगाने पर सहमति दी और शनिवार, रविवार, एकादशी व द्वादशी के दौरान दुकान अंदर रखेंगे। हालांकि इसके लिए व्यापार मंडल अगले पांच दिन में मॉनिटरिंग करेगा।

प्रशासन व व्यापार मंडल में सामंजस्य के साथ व्यापारी काम कर सकेंगे। इस दौरान श्याम सुंदर शर्मा, जगदीश पारीक, राजवीर सिंह, राजू माटोलिया, अनीष मनियार, राजकुमार तिल्किया, विनोद हलवाई, सोनू जोशी, सुरेश शर्मा, मुकेश वैष्णव व शिम्भूदयाल तिल्किया सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

Headlines Today Headlines Today News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button