कोहली बॉल लाने के लिए स्टेज के नीचे घुसे: स्टंप माइक पर सुनाई दिया रोहित का गेम प्लान, हार्दिक का फिफ्टी वाला चौका

  • Hindi Headlines Today News
  • Sports
  • Cricket
  • Kohli Went Inside The Tent To Look For The Ball Kohli, Rohit, Match Moments, Match Records, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant, Bumrah Kohli Went Inside The Tent To Look For The Ball

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया ने शनिवार को एंटीगुआ के मैदान में बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया। सुपर-8 स्टेज में ये टीम इंडिया की दूसरी जीत है। इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल के और करीब पहुंच गई है।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। बैटिंग पिच पर सूर्य कुमार को छोड़कर टीम इंडिया के हर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने स्कोर किया और 196 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की।

इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। बांग्लादेशी प्लेयर जाकेर अली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शानदार कैच लिया। तंजीम ने कोहली को क्लीन बोल्ड किया। कोहली बॉल खोजने के लिए टेंट के अंदर गए। रोहित का गेम प्लान स्टंप माइक पर सुनाई दिया।

IND Vs BAN मैच के 9 मोमेंट्स…

1. जाकेर का डाइविंग कैच

रोहित शर्मा ने 11 बॉल पर 23 रन बनाए। उनका कैच पकड़ते जाकेर।

रोहित शर्मा ने 11 बॉल पर 23 रन बनाए। उनका कैच पकड़ते जाकेर।

भारतीय पारी का चौथा ओवर शाकिब लेकर आए। इस ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर रोहित शर्मा ने एक चौका और एक सिक्स लगाया। इसके बाद भी शाकिब ने गेंद की फ्लाइट में कमी नहीं की। रोहित ने फिर सिक्स लगाने की कोशिश की और जाकेर अली को कैच थमा बैठे। शाकिब ने चौथी बॉल फुलर लेंथ की डाली। बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई। कवर में खड़े जाकेर अली ने दौड़ लगाकर शानदार कैच लपका।

2. तंजीम ने कोहली को क्लीन बोल्ड किया

विराट कोहली ने 28 बॉल पर 37 रन बनाए।

विराट कोहली ने 28 बॉल पर 37 रन बनाए।

भारत की पारी के 8वें ओवर में रिशाद हुसैन पर कोहली ने सिक्स लगाया और पंत ने चौका मारा। अगला यानी 9वां ओवर लेकर आए तंजीम हसन। उन्होंने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को बोल्ड कर दिया। विराट कोहली आगे बढ़कर अटैक करना चाहते थे। बॉल मिस हुई और कोहली बोल्ड हो गए। तंजीम ने ऑफ कटर बॉल डाली थी। कोहली के बाद सूर्यकुमार आए और पहली ही गेंद पर सिक्स लगाया। अगली गेंद तंजीम ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर सूर्या कट लगा बैठे और गेंद लिटन दास के दस्तानों में चली गई।

3. पंत दूसरी बार रिवर्स स्वीप पर आउट

ऋषभ पंत ने 24 बॉल पर 36 रन बनाए।

ऋषभ पंत ने 24 बॉल पर 36 रन बनाए।

ऋषभ पंत ने अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 24 गेंदों पर 150 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए। सिक्स लगाकर टीम इंडिया का 100 के पार कराया। लेकिन एक बार फिर रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में कैच आउट हो गए। रिशाद हुसैन की बॉल पर शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े तंजीम ने उनका कैच लिया। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी पंत राशिद खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारते वक्त LBW आउट हुए थे। पंत पवेलियन जाते हुए खुद से निराश दिखे।

4. हार्दिक ने चौके से फिफ्टी पूरी की

हार्दिक पंड्या ने 27 बॉल पर नाबाद 50 रन बनाए।

हार्दिक पंड्या ने 27 बॉल पर नाबाद 50 रन बनाए।

भारतीय पारी का आखिरी ओवर डाल रहे मुस्तफिजुर रहमान ने 18 रन दिए। इस ओवर में हार्दिक ने 3 बॉउंड्री लगाई। आखिरी बॉल पर हार्दिक को फिफ्टी पूरे करने के लिए 4 रन की जरूरत थी। हार्दिक ने कवर्स की तरफ शॉट खेला, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर चौके पर चली गई। हार्दिक ने फिफ्टी पूरी की।

5. सूर्या का शानदार कैच

हार्दिक ने लिटन दास को सूर्या के हाथों कैच कराया।

हार्दिक ने लिटन दास को सूर्या के हाथों कैच कराया।

पावरप्ले में 5वां ओवर फेंकने आए हार्दिक पंड्या। लिटन दास को हार्दिक ने दूसरी गेंद शॉर्ट फेंकी, जिस लिटन ने सिक्स मारा। अगली गेंद हार्दिक ने फिर शॉर्ट ऑफ लेंथ फेंकी। लेकिन ये ऑफ स्टंप्स के बाहर और स्लोअर थी। लिटन ने फिर स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेला। यहां सूर्यकुमार ने आगे डाइव मारकर कैच पकड़ लिया।

6. ऋषभ पंत से छूटा कैच

ऋषभ पंत ने बुमराह की बॉल पर आसान कैच छोड़ा।

ऋषभ पंत ने बुमराह की बॉल पर आसान कैच छोड़ा।

हार्दिक के बाद छठवां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह। तंजीद स्ट्राइक पर थे। बुमराह ने पहली गेंद फुलटॉस फेंकी। लेकिन अगली ही गेंद बुमराह ने ऑफ स्टंप्स के बाहर इनस्विंग फेंकी। तंजीद के बल्ले का किनारा लेकर गेंद पंत के हाथों में गई, लेकिन वो कैच नहीं पकड़ पाए। इस गलती की निराशा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।

7. स्टंप माइक पर सामने आया रोहित का गेम प्लान

रोहित शर्मा ने कुलदीप को फील्डिंग को लेकर बात कही, जो स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई।

रोहित शर्मा ने कुलदीप को फील्डिंग को लेकर बात कही, जो स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई।

बांग्लादेश की पारी का 14वां ओवर कुलदीप लेकर आए। उनकी दूसरी बॉल पर शाकिब ने सिक्स लगा दिया। अगली ही बॉल पर कुलदीप ने 11 रन के स्कोर पर शाकिब को आउट कर दिया। यहां कप्तान रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर कवर पर शानदार कैच किया। शाकिब के बाद महमूदुल्लाह बैटिंग के लिए आए। कुलदीप फील्ड में बदलाव चाहते थे। रोहित ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। रोहित के पास अलग गेम प्लान था। वो चाहते थे कि कुलदीप ऐसी गेंद फेंकें, जिस पर महमूदुल्लाह सीधा शॉट ना खेल पाएं। रोहित ने कहा कि आड़ा मारने दे इसको। अभी-अभी तो आया है।” रोहित की ये सारी बातें स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गईं।

8. कोहली बॉल लाने के लिए स्टेज के नीचे घुस गए

टेंट के अंदर से बॉल निकालते विराट कोहली।

टेंट के अंदर से बॉल निकालते विराट कोहली।

बांग्लादेशी पारी का 17वां डालने आए अर्शदीप सिंह को रिशाद हुसैन ने पुल करके स्क्वॉयर लेग के ऊपर सिक्स लगा दिया। बॉल पास में बने एक स्टेज के नीचे चली गई। स्क्वायर लेग पर विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे। कोहली बॉल निकालने के लिए स्टेज के नीचे चले गए। विराट ने जो किया, वो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- गली क्रिकेट की याद आ गई। एक यूजर बोला कि जब गेंद अपनी हो और नाली में चली जाए, तो ये करना ही पड़ता है।

9. अक्षर पटेल ने बांग्लादेशी प्लेयर को चिढ़ाया

रिशाद हुसैन के आउट होने पर भारतीय प्लेयर उन्हें चिढ़ाने लगे

रिशाद हुसैन के आउट होने पर भारतीय प्लेयर उन्हें चिढ़ाने लगे

पारी के 18वें ओवर में बुमराह बॉलिंग कर रहे थे। बुमराह ने रिशाद हुसैन शार्ट ऑफ लेंथ की बॉल डाली। रिशाद ने पुल करने का प्रयास किया। लेकिन बॉल दूसरी तरफ गई और एक्स्ट्रा कवर पर खड़े रोहित शर्मा ने कैच ले लिया। रिशाद ने जिस तरफ शॉट खेला बॉल उस तरफ नहीं गई, बल्कि उसके विपरीत दिशा में गई। जिसे देखकर वहां खड़े सभी प्लेयर हंसने लगे।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button