कानूनी पचड़े में फंस गई थीं सारा अली खान: ‘केदारनाथ’ के मेकर्स ने ₹5 करोड़ हर्जाने की मांग की थी; डेट्स को लेकर हुआ था विवाद Headlines Today Headlines Today News
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सारा अली खान फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के वक्त कानूनी पचड़े में फंस गई थीं। उनके ऊपर 5 करोड़ का केस हो गया था। ये केस किसी और ने नहीं बल्कि केदारनाथ के मेकर्स ने किया था। दरअसल केदारनाथ की शूटिंग के समय ही सारा ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा साइन कर ली थी। दोनों फिल्मों की शेड्यूलिंग में क्लैश हो गया था।
सारा का बीच में ही फिल्म सिम्बा साइन करना केदारनाथ के मेकर्स को रास नहीं आया। उन्होंने एक्ट्रेस के ऊपर 5 करोड़ के हर्जाने का केस कर दिया। सारा काफी परेशान हो गईं। उनकी परेशानी देख रोहित शेट्टी ने उन्हें शूटिंग के लिए तीन दिन दे दिए, जिससे एक्ट्रेस वापस केदारनाथ के शूट पर जा सकीं। सारा ने कहा कि वो समय उनके लिए बहुत टफ हो गया था।
सारा ने बीच में ही साइन कर ली सिम्बा
सारा अली खान ने मिड डे से बात करते हुए कहा- केदारनाथ मेरी साइन की हुई पहली फिल्म थी। मैं इसकी शूटिंग कर रही थी। तभी इसके को-प्रोड्यूसर पीछे हट गए जिससे कि शूटिंग बीच में रुक गई। अब इसी बीच मैंने रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा साइन कर ली। केदारनाथ की शूटिंग वापस शुरू हुई तो डेट्स का क्लैश हो गया। मुझे केदारनाथ के मेकर्स की तरफ से 5 करोड़ का नोटिस आ गया।
‘मेरे पास नहीं थे 5 करोड़ रुपए’
सारा ने आगे कहा- जिस वक्त यह सब हो रहा था, मैं घर पर अकेली थी। मेरे पास 5 करोड़ रुपए भी नहीं थे। मेरी मां दिल्ली में थीं, उनके पिता यानी मेरे नाना की हेल्थ बड़ी खराब थी। इब्राहिम भी उस वक्त स्कूल में था। जब कुछ विपरीत था। घर पर कोर्ट की तरफ से पेपर्स आ गए थे। समझ में नहीं आ रहा था कि करूं क्या।
रोहित शेट्टी और अभिषेक कपूर ने मीटिंग कर निकाला हल
सारा ने कहा कि इन सब परेशानियों के बीच एक दिन रोहित शेट्टी और केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने मीटिंग की। रोहित शेट्टी ने सारा के शूटिंग के तीन दिन की डेट्स अभिषेक कपूर को दे दी। इसके बाद मामला शांत हो गया।
फिल्म केदारनाथ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे। यह फिल्म थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं, सिम्बा की बात करें तो इसे ऑडियंस ने पसंद किया था। फिल्म सुपरहिट हुई थी।