कमिंस टी-20 वर्ल्डकप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज: ऑस्ट्रेलिया की 8 मैच की विनिंग स्ट्रीक टूटी; नाइब की AUS के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी

स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के 8वें मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप की लगातार 8 मैचों की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ दिया है।

मैच में लाजवाब गेंदबाजी देखने को मिली। पहले ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की 118 की सलामी साझेदारी तोड़ने के बाद टीम को 148 रन पर रोक दिया। पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक ली और टूर्नामेंट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अफगानी गेंदबाजों के सामने बिखर गई। गुलबदीन नाइब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए।

मैच में बने रिकॉर्ड्स…

1. टी-20 वर्ल्ड कप में दो हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बने पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक ली। वह एक वर्ल्ड कप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में उन्होंने राशिद खान, करीम जनत और गुलबदीन नाइब को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया।

2. टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मुकाबले जीता है ऑस्ट्रेलिया
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार मुकाबले जीतने का सिलसिला खत्म हो गया है। टीम ने पिछले और इस वर्ल्ड कप को मिलाकर लगातार 8 जीत अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने वाली पहली टीम है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 7 जीत के साथ इंग्लैंड है।

3. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 गेंदबाजों के समर्थन में रहा है। लेकिन फिर भी कई बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और लंबी पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप की। उन्होंने पहले विकेट के लिए 95 गेंदों में 118 रन की साझेदारी की। वहीं, इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी भी इन्हीं दो खिलाड़ियों के नाम है जब उन्होंने युगांडा के खिलाफ 154 रन की साझेदारी की थी।

4. जम्पा टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में दूसरे टॉप ऑस्ट्रेलियाई विकेट टेकर
एडम जम्पा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में दो विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में दूसरे टॉप ऑस्ट्रेलियाई विकेट टेकर के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह अभी तक कुल 6 मैचों में कुल 13 विकेट झटक चुके हैं। इस लिस्ट में डिर्क नानेस 14 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

5. टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की विजेता ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में है। लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी क्लास और फॉर्म दोनों फेल हो गई। गुलबदीन नाइब ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। यह कंगारुओं के खिलाफ दूसरा बेस्ट गेंदबाजी का प्रदर्शन रहा। इससे पहले भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने महज 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

यह खबर भी पढ़ें…

मैच एनालिसिस, अफगानिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया:वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर, 149 रन चेज नहीं कर सके कंगारू; जीत के 4 हीरो

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर किया। एक बार टी-20 और 6 बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने सुपर-8 मैच में हरा दिया है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की यह पहली जीत है।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button