कंटेनर ने बाइक को चपेट में लिया: युवक की मौत, कंटेनर को छोड़कर भागा चालक – asind Headlines Today News
बदनोर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 158 पर मोठी चौराहा के पास बुधवार को बाइक कंटेनर की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर बदनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बदनोर के सामुदायिक स्वास्
.
मृतक भवानी लाल नायक बुधवार को बदनोर से अपने गांव लक्ष्मीपुरा बाइक से जा रहा था। मोठी पंचायत के मोठी चौराहा नेशनल हाईवे 158 पर सामने से आ रहे कंटेनर ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिस पर भवानीलाल नायक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर चाचा गोरधन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है।