एसटीएसई में प्रिंस के 239 स्टूडेंट्स का चयन: ऑल बोर्ड टाॅप-20 में 39 एवं राजस्थान बोर्ड टॉप-20 में 31 स्टूडेंट्स – Sikar Headlines Today News
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन रिजल्ट-2024 में सीकर के प्रिंस एजुकेशन हब ने रिकाॅर्ड सफलता हासिल की है। बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं ऑल बोर्ड टॉप-20 लिस्ट में प्रिंस के 39 स्टूडेंट्स ए
.
इसी प्रकार कक्षा 10वीं एवं 12वीं के रिकॉर्ड 239 स्टूडेंट्स एसटीएसई में चयनित हुए हैं। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा जारी विभिन्न वर्ग के टाॅप-20 स्टूडेंट्स की सूची में सम्पूर्ण राजस्थान से चयनित कुल 160 स्टूडेंट्स में से 70 स्टूडेंट्स 43.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स अकेले प्रिंस, सीकर से हैं। कक्षा 12वीं ऑल बोर्ड टाॅप-20 में प्रियंका एवं सरिता प्रजापत ने प्रथम रैंक, दिव्यांशु सिंह रावत एवं प्रज्ञा कुमावत ने द्वितीय रैंक, दिव्यांशु पारीक एवं कांची बंसल ने तृतीय रैंक, माधव पालीवाल ने चतुर्थ रैंक, केशव थावानी एवं सूरज मित्तल ने पांचवी रैंक हासिल की है।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं राजस्थान बोर्ड टाॅप-20 में केशव थावानी एवं अविनाश कुमार डूडी ने प्रथम रैंक, देवेंद्र बगड़िया ने द्वितीय रैंक, सूरज मित्तल एवं रघुनंदन नोवाल ने तृतीय रैंक, मुस्कान राजोतिया एवं सलोनी शर्मा ने चतुर्थ रैंक व जतिन अग्रवाल ने पांचवीं रैंक हासिल की हैं।
प्रिंस एजुहब के चेयरमैन डा.पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रिंस एजुहब की सभी स्कूल्स में कक्षा 6 से ही कॉम्पिटिशन पैटर्न पर तैयारी कराई जाती है। प्रिंस में प्रत्येक स्टूडेंट स्कूलिंग के साथ-साथ किसी न किसी कॅरियर ओरिएंटेड कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा है। इसी का परिणाम है कि राज्य की उच्च प्रतिष्ठित एसटीएसई परीक्षा में प्रिंस के स्टूडेंट्स ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है।
स्टूडेंट्स की सफलता पर निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, मनोज ढाका, रामचरण यादव, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल, एकेडमिक हेड धर्मपाल सिंह, काॅर्डिनेटर शक्ति सिंह, जयपाल सिंह राठौड़, अंकुर यादव आदि ने सफल स्टूडेंट्स, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाईयां दीं।