एक लाख से ज्यादा ग्रीन जॉब्स दिए जाएंगे: जुलाई में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर जॉब फेयर होंगे, पर्यावरण संरक्षण पर होगा काम – Jaipur Headlines Today News

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर लाइफ साइंसेज (आईएसएलएस) और ग्रीन जॉब्स डॉट डिजिटल के बीच अगले वर्ष में एक लाख से अधिक ग्रीन जॉब्स प्रदान करने के लिए एमओयू किया गया है।

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर लाइफ साइंसेज (आईएसएलएस) और ग्रीन जॉब्स डॉट डिजिटल के बीच अगले साल में एक लाख से अधिक ग्रीन जॉब्स प्रदान करने के लिए एमओयू किया गया है। इसके लिए जुलाई से प्रत्यक्ष और ऑनलाइन मोड पर मेगा जॉब ड्राइव शुरू की जाएगी। इन जॉब्स में महिल

.

इस दौरान ‘हैलो किसान’ के सभागार में ‘पर्यावरण संरक्षण के लिए महामंथन’ परिसंवाद का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश के वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शामिल हुए।

पीएम मोदी के संबोधन का हवाला दिया

आईएसएलएस के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया संबोधन का हवाला देते हुए कहा- अब उच्चतम स्तर से ग्रीन अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के युद्ध स्तर के प्रयासों की आवश्यकता है। इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए, अन्यथा प्रकृति के प्रकोप के कारण आम आदमी का जीवन दूभर हो जाएगा।

हैलो किसान के निदेशक मुकेश गुप्ता ने परिचर्चा में बताया- पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर अविलंब समेकित कदम उठाए जाने की जरूरत है। हरित अर्थव्यवस्था को लागू करने की दिशा में ठोस कार्रवाई की गई तो हम कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में सफल हो सकते हैं। अमेरिका की मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रो. मुकेश न्याति ने युवाओं को निशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण शिविर का ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापोल, जयपुर के प्राचार्य प्रो. हेमन्त पारीक ने हरित अर्थव्यवस्था को साकार करने के लिए सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं से सहयोग की अपील की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button