एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने राजनीति में आने का किया इशारा? बोलीं- 5 साल में पता चल जाएगा
Headlines Today News,
Neha Sharma on Contesting Elections: एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपने अपकमिंग वेब सीरीज ‘इलीगल 3’ (Illegal 3) के लिए तैयार हैं. इस सीरीज में नेहा शर्मा वकील निहारिका सिंह की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. एक्टिंग से इतर नेहा शर्मा का नाम पिछले कुछ वक्त से राजनीति से भी जुड़ता रहता है. इसकी वजह है कि नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा हैं, जो वर्तमान में बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. अजीत शर्मा ने कुछ वक्त पहले अपनी बेटी नेहा को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद उनकी राजनीति में आने की चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि, उस वक्त भी नेहा ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी थी.
अब नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने राजनीति में आने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. नेहा शर्मा ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में कहा, ”मैं अपने लिए नहीं बल्कि अपने पिता के लिए प्रचार कर रही थी. बहुत से लोगों को लगा कि मैं मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के रूप में इलेक्शन में खड़ी हो रही हूं. लेकिन नहीं, यह इस सीजन के लिए नहीं है.”
आमिर खान-किरण राव पर शादी के लिए माता-पिता ने बनाया था प्रेशर, लिव-इन में थे दोनों खुश
क्या 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी नेहा शर्मा?
जब नेहा शर्मा से पूछा गया कि क्या वह 2029 के लोकसभा चुनावों में लड़ने के बारे में सोच रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ”आपको अगले 5 साल में पता चल जाएगा. मैं थोड़ा सा हिंट दे रही हूं.”
‘इलीगल 3’ में नेहा शर्मा का किरदार है ग्रे
‘इलीगल 3’ में नेहा का किरदार ग्रे शेड लिए हुए है, जिसका लक्ष्य दिल्ली का टॉप लायर बनना है. इसके लिए वह अपने आदर्शों को भी दरकिनार कर रही है. अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए नेहा शर्मा ने कहा, ”मैं कह सकता हूं कि मैं ऑफिशियली अपने खलनायक युग में हूं. ऐसी कुछ चीजें हैं, जो मैं कर रही हूं, जहां मैं ग्रे किरदार भी नहीं निभा रही हूं, लेकिन वे पूरी तरह से खलनायक हैं. मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि दर्शक मुझे किस तरह से देखते हैं.”