उदयपुर सांसद को सोशल मीडिया पर धमकी: कमेंट में कंगना रनौट की तरह गेम बजाने की बात लिखी; मन्नालाल बोले- ये सिरफिरे, गंभीरता से जांच हो – Udaipur Headlines Today News

उदयपुर से बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है। एक इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया पर नीचे कमेंट में उन्हें जान से मारने की बात लिखी गई।

.

यूजर ने लिखा है- इसका कंगना की तरह गेम बजाना पड़ेगा। इस घटना का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय से उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है। मामले को लेकर सांसद रावत ने एसपी को सूचना दे दी है। उन्होंने कहा- इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

कमेंट में धमकी

सोशल मीडिया पर यूट्यूब अकाउंट @kunibhagoraofficial3246 से एक कमेंट के जरिए रावत को धमकी दी गई है। इसमें लिखा- कंगना रनौत की तरह गेम बजाना पड़ेगा। सांसद बना कर गलती कर दी। यूजर ने लिखा है- बहुत जल्द ही उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी वाडिया (विसर्जन) उठने वाली है।

पुलिस को सूचना दे दी है

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि उदयपुर एसपी योगेश गोयल को बता दिया है और पुलिस ने साइबर टीम को साथ लेकर जांच शुरू कर दी है। मेरी जानकारी में जैसे ही यह बात आई तो मैने तत्काल पुलिस को बता दिया। देश और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी है तो कुछ लोग बौखलाहट में ऐसा कर सकते हैं। कुछ लोग सिरफिरे हो सकते हैं। गंभीरता से इसकी जांच करनी होगी, इसमें धमकी देने वाले की आईडी सबके सामने है।

बता दें कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री और झाड़ोल (उदयपुर) विधायक बाबूलाल खराड़ी को भी 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

खबर अपडेट की जा रही है….

पढ़ें ये खबर भी…

मंत्री खराड़ी को जान से मारने की धमकी:सोशल मीडिया पर लिखा- आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया,जबरन हिंदू बनाया

तूने आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया है… आदिवासियों को जबरन हिंदू बनाया….लोकसभा चुनाव से पहले तेरा परिणाम आएगा…। सुधर जा नहीं तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

ये धमकी दी गई है कैबिनेट मंत्री और झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी को। एक युवक ने तीन दिन पहले बाबूलाल खराड़ी के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए जान से मारने की धमकी दी। (पढ़ें पूरी खबर)

कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी:वॉट्सऐप ग्रुप पर लिखा- हमारे हाथ लगा तो मर जाएगा, डेढ़ घंटे बाद ही पकड़ा गया

कैबिनेट मंत्री और झाड़ोल (उदयपुर) विधायक बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है। एक गांव के वॉट्सऐप ग्रुप पर लिखा गया- बाबूलाल खराड़ी को बोल देना कि गोलकुंडा माताजी पर पधारने से पहले दो बार सोच ले। इसको मरना है या जिंदा रहना है। इसने आज तक लोगों के बारे में कभी सोचा है….. (गाली..)। आज तक मौज कर रहा है। हमारे साथ लग गया तो मर जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button