आर्चरी में महिला कंपाउंड टीम ने गोल्ड की हैट्रिक लगाई: लगातार चौथा वर्ल्ड कप जीता, इस टूर्नामेंट में लगातार 13वीं जीत
- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Archery India World Cup Gold Medals Update | Jyoti Aditi And Parneet
25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की कम्पाउंड महिला टीम ने लगातार इस साल का तीसरा वर्ल्ड कप जीता।
तुर्की के अंताल्या में हुए तीसरे वर्ल्ड कप में भारतीय तिकड़ी ने फाइनल में एस्टोनिया की लिसेल जाटमा, मीरी मैरिटा पास और मैरिस टेट्समैन को 232-229 से हराया। इससे पहले भारतीय कंपाउंड टीम ने अप्रैल में शंघाई में हुए इस साल के पहले वर्ल्ड कप और मई में येचियोन में हुए साल के दूसरे वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता था।
आर्चरी में एक साल में चार वर्ल्ड कप होते हैं। उसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप होता है। इस साल का चौथा वर्ल्ड कप पेरिस में होना था, लेकिन पेरिस में ओलिंपिक गेम्स होने की वजह से अब चौथा वर्ल्ड कप नहीं होगा।
भारतीय तिकड़ी ने फाइनल में एस्टोनिया की टीम को 232-229 से हराया
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में तुर्की को हराया था
भारत ने क्वार्टर फाइनल में एल साल्वाडोर को 235-227 से और सेमीफाइनल में तुर्की को 234-227 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वहीं फाइनल में पहले राउंड में भारतीय तिकड़ी ने 58-57 की बढ़त ली। दूसरे राउंड में दोनों टीमों ने 57-57 शॉट लगाए। जिसके बाद एक्सट्रा पांच शॉट मिले, जिसमें भारतीय टिकड़ी एक अंक से आगे रही। वहीं आखिरी राउंड में भी भारतीय तिकड़ी ने 58 शॉट लगाए, जबकि एस्टोनिया की टीम 57 शॉट ही लगा पाई। इस तरह भारतीय टीम ने 232-229 से हरा दिया।
भारतीय महिला टीम ने फाइनल के तीनों राउंड में 1-1 की बढ़त ली।
भारतीय टीम की वर्ल्ड कप लगातार चौथा गोल्ड
भारतीय विमेंस टीम की कंपाउंड में वर्ल्ड कप में लगातार चौथा गोल्ड है। इससे पहले ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने इस साल के तीन वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने से पहले पिछले साल पेरिस में हुए चौथे वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता था। वहीं भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में यह लगातार 13 वीं जीत है। भारतीय टीम ने 2023 मेडेलिन वर्ल्ड कप से एक भी मैच नहीं हारी है। मेडेलिन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Source link Headlines Today Headlines Today News