अमेरिका में ह्वाइट हाउस के गेट पर कार के टक्कर मारने से मचा हड़कंप, चालक की मौत – India TV Hindi
Headlines Today News,
वाशिंगटनः अमेरिका में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के गेट पर एक कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जहां एक वाहन ह्वाइट हाउस के बाहरी गेट को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। ह्वाइट हाउस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी खुफिया सेवा ने एक बयान में कहा कि ‘व्हाइट हाउस’ परिसर की बाहरी परिधि के एक द्वार से रात लगभग साढ़े दस बजे एक वाहन टकरा गया और इस दुर्घटना के बाद चालक वाहन में मृत पाया गया।
एजेंसी ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है लेकिन ‘व्हाइट हाउस’ को कोई खतरा नहीं है। मृत चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बारे में पुलिस ने अभी और अधिक जानकारी नहीं दी है। यह चालक कौन था और ह्वाइट हाउस के गेट पर अचानक कार लेकर कैसे पहुंच गया। गेट से वाहन का टकराना हादसा था या प्लानिंग के तहत टक्कर मारी गई है, इस बारे में अभी पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही। घटना की जांच की जा रही है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि सीक्रेट सर्विस मामले की जांच जारी रखेगी। जबकि घातक दुर्घटना वाले जगह की जांच वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को सौंप देगी।
घटना से ह्वाइट हाउस में खलबली
रात में ह्वाइट हाउस के गेट पर कार की टक्कर होने से खलबली मच गई है। उस वक्त राष्ट्रपति जो बाइडेन ह्वाइट हाउस में ही थे या कहीं और इस बारे में भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर इस घटना ने अमेरिका में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया है। (एपी)
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई महिला सांसद ने लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा-“ड्रग देकर किया गया मेरा यौन उत्पीड़न”