अबू धाबी के लिए चार दिन चलेगी एतिहाद एयरवेज फ्लाइट: रामबाग होटल में ट्रेवल एजेंसीज के साथ शेयर किया प्लान, एयरलाइन का 11वां गंतव्य बना जयपुर – Jaipur Headlines Today News
अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात- यूएई के नेशनल कैरियर, एतिहाद एयरवेज ने भारत के जयपुर के लिए अपनी उड़ानों की शुरुआत की है।
अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात- यूएई के नेशनल कैरियर, एतिहाद एयरवेज ने भारत के जयपुर के लिए अपनी उड़ानों की शुरुआत की है। १७ जून से इन फ्लाइट की शुरुआत हो चुकी है और बुधवार को रामबाग पैलेस में इसकी सक्सेस पार्टी आयोजित हुई। इसमें जयपुर सहित प्रदेशभर क
.
एतिहाद एयरवेज के सीईओ एंटोनोआल्डो नेवेस ने कहा कि भारत से विदेशों की यात्रा बढ़ने के साथ हमें जयपुर के लिए चार साप्ताहिक उड़ानों की शुरुआत करके बहुत खुशी हो रही है।
एतिहाद एयरवेज के सीईओ एंटोनोआल्डो नेवेस ने कहा कि भारत से विदेशों की यात्रा बढ़ने के साथ हमें जयपुर के लिए चार साप्ताहिक उड़ानों की शुरुआत करके बहुत खुशी हो रही है। जयपुर एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक एवं वाणिज्यिक केन्द्र है। राजस्थान के साथ इस महत्वपूर्ण हवाई जुड़ाव को बनाकर हम क्षेत्र के भीतर और आस-पास के यात्रियों की बढ़ रही मांग को पूरी करना चाहते हैं। हम उन्हें अबू धाबी तक सुविधाजनक पहुंच देंगे और अपने विशाल वैश्विक नेटवर्क से उन्हें शानदार कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। यात्रियों को उड़ान का यादगार अनुभव मिलेगा। जयपुर आने वाले लोगों को यहां की जीवंत सस्कृति का अनुभव करने एवं स्वादिष्ट खानपान का आनंद उठाने का मौका मिलता है। वे यहां के ऐतिहासिक किलों और महलों में घूम सकते हैं और एक यादगार अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
हम उन्हें अबू धाबी तक सुविधाजनक पहुंच देंगे और अपने विशाल वैश्विक नेटवर्क से उन्हें शानदार कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे।
उत्तर-पश्चिम भारत से आने वाले यात्रियों को नॉन-स्टॉप सेवा का फायदा मिलेगा और वे आसानी से एतिहाद के विस्तृत नेटवर्क के साथ जुड़ सकेंगे। अबू धाबी के वैश्विक जुड़ावों का भी बार-बार उन्हें लाभ होगा। नए रूट की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अमीरात के समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति को जानने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, यात्रियों को जायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल ए पर बेजोड़ सुविधाएं मिलेंगी। यह एतिहाद का नया घर है, जो यात्रा में आराम और सेवा उत्कृष्टता के नये मानक तय करता है। जयपुर से यूनाइटेड स्टेट्स की हवाई यात्रा करने वाले यात्री अबू धाबी में यूएस कस्टम्स एण्ड बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे इमिग्रेशन की प्रक्रिया कारगर होगी और यात्रा में परेशानी नहीं आएगी। यह उड़ानें एयरबस ए320 एयरक्राफ्ट से संचालित की जाएंगी और मेहमानों को एतिहाद की पुरस्कार-विजेता सेवाओं का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। बिजनेस क्लास में आठ और इकोनॉमी में 150 सीटें होंगी। यूएई की राजधानी पहुंचने का समय सुविधाजनक होगा और एयरलाइन के बढ़ते वैश्विक नेटवर्क में आने वाले गंतव्यों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।