अप्रवासी राजस्थानियों की अनूठी पहल: दोहा कतर में किया रक्तदान, शिविर में सौ से अधिक यूनिट रक्तदान – Churu Headlines Today News
दोहा में रहने वाले राजस्थानी अप्रवासी भारतीयों ने बुधवार को शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया।
दोहा (कतर) में रहने वाले राजस्थानी अप्रवासी भारतीयों ने बुधवार को एक अनूठी पहल करते हुए अपने संगठन राजस्थानी कम्युनिटी कतर के तत्वावधान में हमाद हॉस्पिटल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान राजस्थानी कम्युनिटी कतर के रक्तवीरों ने छोटी सी काल पर 100
.
आयोजन से जुड़े निजाम खान दाडुंदा ने बताया- संगठन का उद्देश्य राजस्थानी अप्रवासी भारतीयों को जोड़ना और संपूर्ण मानवता के हित में सामाजिक सरोकार के कार्य करना है। उन्होंने आयोजन में सहयोगी रक्तवीरों का आभार जताया। संगठन से जुड़े रियाज खान घांघू ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा- रक्तदान सबसे बड़े पुण्य का काम है। रक्त मानव शरीर के अलावा किसी कारखाने में नहीं बनाया जा सकता है। हमें रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों से बचना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर सकें।
उन्होंने भविष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। इस दौरान अनवर खान, अमीर नुंवा, सब्बीर खां हमीरखान का बास, राजकुमार जांगिड़, शफीक खान नूआं, शेर खान सुजानगढ़, शकील खान बेसवा, रमजान खान रोलसाहबसर व राजा मलवान बेरी ने सहयोगी भूमिका निभाई।