अंतिम प्रशिक्षण के साथ मतगणना की तैयारी पूरी: 8 विधानसभाओं की 120 राउंड में होगी मतों की गणना – Karauli Headlines Today News
मतगणना से पूर्व करौली कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र के सभागार में कर्मचारियों को मतगणना का अंतिम प्रशिक्षण दिया गया।
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतों की गणना कल राजकीय महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय में संपन्न होगी। मतगणना से पूर्व करौली कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र के सभागार में कर्मचारियों को मतगणना का अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना केंद्र पर ईवीएम की
.
करौली-धौलपुर लोकसभा की आठ विधानसभाओं के लिए 120 राउंड में मतगणना होगी। सर्वाधिक 23 राउंड टोडाभीम विधानसभा और सबसे कम 19 राउंड बसेड़ी विधानसभा में होंगे। प्रत्येक कमरे में 12 प्लस एक टेबल मतों की गणना के लिए लगाई गई है। इसके साथ ही ईटी पीवीएस और बैलेट पेपर की गणना के लिए भी दो-दो टेबल अलग कमरों में लगाए जाएंगे। मतों की गणना के लिए राजकीय महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय में टेंट, पार्किंग के साथ ही बैरिकेडिंग और जाली लगाई गई है। मतगणना एजेंट, मतगणना कार्मिकों और अधिकारियों के लिए भी बैठने और निगरानी के लिए अलग-अलग इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्र पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। राजकीय महाविद्यालय की ओर जाने वाले एनएच 23 पर भी एक तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है। मतगणना कार्मिकों को महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि मतगणना एजेंट और प्रत्याशियों को महाविद्यालय के पिछले गेट से प्रवेश दिया जाएगा।
मतगणना के लिए 685 कार्मिक नियुक्त किए हैं। साथ ही 38 एआरओ, दो पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी भी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न करने के लिए 700 से अधिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए हैं।