अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजनl: पार्वती नगर विकास समिति द्वारा लोगों को योग अभ्यास कराया गया – Jaipur Headlines Today News
आगरा रोड स्थित पार्वती नगर में पार्वती नगर विकास समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरोगी और स्वस्थ जीवन के लिए योग महोत्सव का आयोजन किया गयाl वेलनेस कोच रानी सैफी ने शिविर में उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया l आगरा रोड स्थित गोयल हॉस्
.
आयोजन में पार्वती नगर के संतोषशर्मा , हीरा योगी कमलेश, जगदीश त्रिपाठी,कृष्णा, अर्चना चौधरी रेखा शर्मा ,हनुमान शर्मा, प्रेम सिंह गुर्जर ,नेमी चंद योगी, सुनील शर्मा ,राधे श्याम ,मुकेश अक्षज एवं सविता भदोरिया ने शिविर में भाग लिया l समारोह के समापन में पार्वती नगर विकास समिति के योगेंद्र उपाध्याय ने सभी आगंतुकों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया l