हॉस्पिटल में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा: इमरजेंसी वार्ड के पास फन फैलाकर बैठा, लोग दहशत में आए, 10 मिनट में रेस्क्यू – Kota Headlines Today News
हॉस्पिटल में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा।
बढ़ती गर्मी के चलते सांप अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाके में घुसने लगे है। अब न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर में कोबरा सांप के घुसने का घटना सामने आई है। हॉस्पिटल के गेट नम्बर दो पर स्थित इमरजेंसी वार्ड के पास 5 फीट लंबा कोबरा सांप फन फैलाकर बैठ
.
गोविंद ने बताया कि घटना रविवार शामसाढ़े 5 बजे के आसपास की है। हॉस्पिटल के सफाईकर्मी ने काले रंग के सांप होने की सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो कोबरा सांप लैब व इमरजेंसी वार्ड के भी रेंगता हुआ नजर आया। इमरजेंसी वार्ड में काफी मरीज थे। वहीं हॉस्पिटल स्टाफ भी डर के मारे बाहर निकल आया। मौके पर भीड़ लग गई। करीब 10 मिनट में सांप को रेस्क्यू किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।