हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट ने 1500 बच्चों को दी पाठ्य सामग्री – Jodhpur Headlines Today News

जोधपुर | हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण की ओर से 1500 बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई। ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ने बताया कि प्रभजोत अहुलवालिया व विशाखा शर्मा ने सहयोग दिया। ट्रस्ट के 5 वर्ष सेवा कार्य के पूरे होने जा रहे हैं, जिस
.
महिला टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में कार्यशाला का समापन
जोधपुर | कमला नेहरू नगर स्थित महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह में इग्नू जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सचिन श्रीधर सुखदेव ने कहा कि शिक्षक को विषयवस्तु बच्चों पर थौपने की बजाय उसे प्रस्तुत कर बच्चों की प्रतिक्रिया व उनके विचारों को समझना चाहिए।
डॉ. मुख्तियार अली ने कहा कि शिक्षक हमेशा एक विद्यार्थी ही होता है। प्राचार्य डॉ. उमा लोहरा ने कहा कि यदि व्यक्ति ठान ले तो सब कुछ कर सकता है। परामर्शदाताओं ने अपने-अपने विषय से संबंधित जानकारी दी। हनुमान, निर्मला चौधरी, भगवती प्रसाद ने अपने अनुभव साझा किए। संचालन कविता और हनुमान ने किया। धन्यवाद नवीन पारीक ने झापित किया।