हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार: पंजाब का रहने वाला है आरोपी, NDPS एक्ट में मामला दर्ज – Hanumangarh Headlines Today News
पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान स्कॉर्पियो सवार युवक के कब्जे से दो ग्राम हेरोइन बरामद की है।
हनुमानगढ़ की तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान स्कॉर्पियो सवार युवक के कब्जे से दो ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार युवक पंजाब के मानसा जिले का निवासी है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच टिब्बी पुलिस को सौंपी गई
.
तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर के नेतृत्व में गठित टीम रविवार रात को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम रात करीब दो बजे मसीतांवाली हैड के बस अड्डा पर पहुंची तो एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। पुलिस ने स्कॉर्पियो को रुकवाकर ड्राइवर की तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार रिसपाल सिंह उर्फ अमन (35) पुत्र धानसिंह जटसिख निवासी चहलावाला पीएस सदर मानसा पंजाब हाल वार्ड 3, तलवाड़ा झील को गिरफ्तार कर लिया। स्कॉर्पियो जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले में आगे की जांच टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर कर रहे हैं।