हीटवेव से तबीयत बिगड़ने के बाद महिला की मौत: 8 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी, इलाज के दौरान दम तोड़ा, ढाई साल की बेटी भी बीमार – Alwar Headlines Today News
जिला अस्पताल में मृतका के परिजन।
खैरथल जिले के हरसोली थाना क्षेत्र में हीटवेव से तबीयत बिगड़ने के बाद 25 वर्षीय विवाहिता 8 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की ढाई साल की बेटी भी बीमार है। दूसरी बेटी केवल 7 महीने की है।
.
मृतका के परिजनों ने बताया कि 25 साल की महिला रजनी जाटव का विवाह 5 वर्ष पहले सौरवा गांव के अनिल जाटव से हुआ था। 8 दिन पहले रजनी जाटव की हीटवेव से अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उल्टी दस्त बुखार होने के बाद पहले खैरथल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर रजनी जाटव की हालात और बिगड़ती गई। इसके बाद रविवार दोपहर को ही महिला को अलवर जिला अस्पताल लेकर आया गया। यहां इलाज के दौरान रात करीब 1 बजे महिला ने दम तोड़ दिया। मृतिका रजनी जाटव के दो बेटी हैं। एक बच्ची 7 माह पहले ही जन्मी है। ढाई वर्ष की बेटी भी बीमार है। जिसका शिशु अस्पताल में इलाज जारी है। जिया की हालत भी गंभीर है।
रजनी जाटव खुद तीन भाई बहन थे उनके दोनों भाइयों की करीब 2.5 से 3 वर्ष पहले शराब के कारण मौत हो गई और रजनी के पिता की ट्रेन से कटकर 2012 में मौत हुई थी जो घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुई थी वही इनकी माँ की मौत T. B. की बीमारी के चलते 2009 में मौत हो गयी थी । इन तीनों का परिवार का पालन पोषण उनके मौसा मौसी करते थे।
मृतका के पति अनिल जाटव मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।
बाईट मृतका का मोसा शेरसिंह