हिस्ट्रीशीटर ने जहर खाकर सुसाइड किया: एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे, 1 महीने पहले दो चोरी की वारदात को दिया था अंजाम – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News
प्रतापगढ़ में कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। जहर खाने के बाद हिस्ट्रीशीटर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दूसरे दिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
.
कोतवाली थाना अधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि 11 जून को पुलिस को सूचना मिली कि थाने के हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र हरिजन उर्फ देवा ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम करवाया।
थानाधिकारी ने बताया कि देवा पर कोतवाली थाने में चोरी नकबजनी, फायरिंग समेत दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। नशे का आदी हो चुका यह हिस्ट्रीशीटर आए दिन चोरियों की वारदात कर रहा था। जिससे पुलिस और शहर के लोग परेशान थे। फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है। एक महीने पहले ही हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र उर्फ देव ने शहर के कृषि मंडी रोड और धान मंडी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जहां लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा था।