हिन्दी के एग्जाम में बच्चे ने लिखे ऐसे जावाब, चकरा गया टीचर का दिमाग! गलत उत्तर पर भी दिए 5 नंबर
Headlines Today News,
छोटे बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करना काफी मुश्किल होता है. वो इसलिए क्योंकि कई बार वो घर में तो सारे सवालों के जवाब सही-सही दे लेते हैं, पर परीक्षा हॉल में जाकर वो इतने नर्वस हो जाते हैं कि उल्टा-सीधा उत्तर लिख देते हैं. फिर जब टीचर इन आंसर शीट्स को पढ़ता है, तो वो भी सदमे में चला जाता है. ऐसा ही एक टीचर के साथ हुआ, जिसने एक बच्चे के हिन्दी एग्जाम (Hindi exam answer sheet viral) के उत्तरों को पढ़ा. उसके गलत जवाबों पर भी उसने 5 अंक दे डाले. आंसर शीट का वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि, ये एक वायरल वीडियो है, इसलिए न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने की दावा नहीं करता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @n2154j पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसका कारण ये है कि इस वीडियो में एक बच्चे की उत्तर पुस्तिका नजर आ रही है. ये हिन्दी की परीक्षा (Funny answersheet viral video) की उत्तर पुस्तिका लग रही है, क्योंकि सारे सवाल हिन्दी व्यकरण से जुड़े हैं. उत्तर पढ़ने से पहले जान लीजिए कि सवाल क्या हैं. पहला सवाल है- “संयुक्त व्यंजन लिखिए?” दूसरा प्रश्न है- “भूतकाल किसे कहते हैं?” तीसरा प्रश्न है- “बहुवचन किसे कहते हैं?” सवाल पढ़कर आपको इनका जवाब भी ध्यान आ गया होगा, पर जब आप इस बच्चे के जवाबों को पढ़ेंगे, तो जितना कुछ आपने सीखा है, वो सब कुछ भूल जाएंगे!
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 08:54 IST