हिंदी लेक्चरर भर्ती परीक्षा में फर्जी डिग्री का मामला: मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डीन सहित पांच के खिलाफ 1069 पेज की चार्जशीट पेश – Ajmer Headlines Today News

आरपीएसपी की हिंदी लेक्चरर भर्ती 2022 में फर्जी डिग्री मामले में एसओजी की जांच के आधार पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमों में अदालत में पांच आरोपियों के खिलाफ 1069 पेज की चार्जशीट पेश की है। फर्जी डिग्री आरपीएससी में पेश करने वाली दो अभ्य

.

ब्रह्मकुमारी के खिलाफ मुकदमे में ब्रह्मकुमारी और मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डीन कौशल किशोर चंदूल के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई, जबकि दूसरी आरोपी अभ्यर्थी कमला कुमारी के खिलाफ मुकदमे में अभियुक्त कमला कुमारी, दलपत सिंह और आरोपी सुरेश बिश्नोई के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई है।

दोनों ही मामलों में 13 आरोपियों के खिलाफ जांच पेंडिंग रखी गई है। दोनों मुकदमों में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती अधिनियम 2022 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप प्रमाणित बताए गए हैं। दोनों मामलों में कई आरोपियों के खिलाफ जांच पेंडिंग है। इनके खिलाफ बाद में चार्जशीट पेश की जाएगी।

कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी होगी

एसओजी जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में 2019 से फर्जी डिग्री बांटने का सिलसिला चल रहा है। आरोपी सुशील शर्मा और राणावत से फर्जी डिग्री लेने वाले लोग संपर्क करते थे। दोनों आरोपी डीन कौशल किशोर चंदूल से उन्हें मिलवाते और दो से पांच लाख रुपए में सौदेबाजी कर फर्जी डिग्री उन्हें मुहैया कराते थे। गिरोह के संबंध दिल्ली और नोएडा में फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बनाने वाले दलालों से थे। एडिशनल एसपी मुकेश सोनी के अनुसार इस मामले में यूनिवर्सिटी से जुड़े कई और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। आरोपियों से मिले दस्तावेज की एफएसएल जांच कराई गई। अपराध प्रमाणित हुए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button