हिंगलाज माता मंदिर का 182वां वार्षिकोत्सव मनाया: ध्वजा चढ़ाकर की महाआरती, समाज के प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित – Sirohi Headlines Today News

हिंगलाज माता मंदिर का 182वां वार्षिकोत्सव खत्री समाज ने धूमधाम से मनाया।

सिरोही के सुथार वास स्थित हिंगलाज माता मंदिर का 182वां वार्षिकोत्सव खत्री समाज ने धूमधाम से मनाया। इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हिंगलाज माता मंदिर में लाभार्थी परिवार की ओर से ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम गाजे बाजे के साथ हुआ और महा

.

खत्री समाज अध्यक्ष कुलदीप खत्री के बताया ने बताया कि हिंगलाज माता मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर सिरोही, जालोर, उदयपुर, अहमदाबाद, जोधपुर, राजसमंद, हिम्मतनगर सहित कई जगहों से आए खत्री समाज के बंधुओं ने भाग लिया। खत्री समाज कमेटी सदस्य रोहित खत्री ने बताया कि सुबह हिंगलाज माताजी मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें डीजे के सामने युवक-युवतियां और बच्चे नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभयात्रा शहर के कुम्हारवाड़ा, राजमाता धर्मशाला, सरजावाव गेट, सदर बाजार से होते हुए मुख्य मार्गों से होकर वापस मंदिर परिसर पहुंची। उसके बाद समाज के प्रतिभावान छात्र, छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही वार्षिकोत्सव के लाभार्थियों का भी सम्मान किया।

इस दौरान महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें समाज बंधुओं की ओर से प्रसादी ग्रहण की गई। वार्षिकोत्सव के दौरान हिंगलाज माता मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें रमेश खत्री और दिवेश खत्री ने माताजी के भजन प्रस्तुत किए। जिसमें श्रदालुओं ने भक्तिमय होकर नृत्य किया और जिसमें बड़ी संख्या में खत्री समाज के लोगों ने भाग लिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में गिरधारीलाल खत्री, अमृतलाल खत्री, प्रदीप खत्री, धीरज खत्री, तरुण खत्री, जितेंद्र खत्री, विजय खत्री, राकेश खत्री, कांतिलाल खत्री, बालकिशन खत्री, गणेश खत्री, नरेंद्र खत्री, इनेश खत्री, कपिल खत्री, नरेश खत्री, अंकित खत्री, महेश खत्री, मनोहर खत्री, दलपत खत्री, प्रकाश खत्री, कल्पेश खत्री, गणपत खत्री, जगदीश खत्री, मनीष खत्री, मोहनलाल खत्री, चंपालाल खत्री, बाबूलाल खत्री, दिवेश खत्री, करण राज खत्री, अरुण खत्री, विशाल खत्री, नवीन खत्री, छगनलाल खत्री मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button