हार्ट प्रॉब्लम, किडनी खराब, ट्यूमर भी…एक साथ कई बीमारियों से पड़ा राखी सावंत – India TV Hindi

Headlines Today News,

Rakhi Sawant- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
राखी सावंत।

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। विवादों और कॉमिक अंदाज से वो लोगों का खूब मनोरंजन भी करती हैं। हाल में ही वो लंबे वक्त बाद दुबई से लौटी थीं, कुछ ही दिन पैप्स के सामने स्पॉट की गईं और इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। बताया गया कि उनकी हालत काफी नाजुक है और वो दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बदहवास हालत में उनकी तस्वीरें सामने आईं जो झट से वायरल हो गईं। इनको देखने के बाद हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर राखी सावंत को हुआ क्या है और वो ऐसी हालत का शिकार कैसे हुईं? अब एक्ट्रेस की पूरी हेल्थ अपडेट सामने आ गई है। एक्ट्रेस एक दो नहीं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं।  

एक साथ राखी को हुई कई बीमारियां

राखी सावंत की तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अब उनके एक्स हसबैंड रितेश सिंह ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस की हालत काफी गंभीर है। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में रितेश ने बताया कि राखी एक साथ कई गंभीर बीमारियों को झेल रही हैं। उनका ये भी कहना है कि आमतौर पर राखी की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता, लेकिन, इस बार सिचुएशन ठीक नहीं है। रितेश ने बताया कि हार्ट में समस्या के साथ ही एक्ट्रेस की किडनी भी खराब है। इतना ही नहीं उनके पेट में 10 सेंटीमीटर का ट्यूमर है। ऐसी हालत के चलते उनकी एक बार फिर सर्जरी की जाएगी। 

राखी सावंत का होगा ऑपरेशन

अभिनेत्री ने ईटाइम्स से भी बात करते हुए साझा किया, ‘मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगी, मैं स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हूं। मुझे 10 सेमी का ट्यूमर है और शनिवार को सर्जरी होगी। मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा बात नहीं कर पा रही हूं, लेकिन रितेश आप सभी का ध्यान रखेंगे। मेरी स्थिति के बारे में अपडेट किया गया। वह अस्पताल में सभी को सूचित करेंगे। मैं ट्यूमर दिखाऊंगी, एक बार सर्जरी से पहले मुझे भर्ती करना होगा क्योंकि सर्जरी से पहले ब्लड प्रेशर और अन्य चीजों को नियंत्रण में लाना होगा। सटीक विवरण नहीं पता क्योंकि मैं डॉक्टर नहीं हूं, मैं एक अभिनेता हूं।’

राखी सावंत है परेशान

राखी ने आगे कहा, ‘यहां डॉक्टर सबसे अच्छे हैं और वे अपना काम पूरी तरह से कर रहे हैं। मैंने जीवन में कभी हार नहीं मानी है और बचपन से कई बाधाओं और लड़ाइयों से लड़ी हूं। मैं ऑपरेशन थिएटर में भी लड़ने जा रही हूं, मैं जानती हूं कि मुझे कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि मेरे साथ मेरी मां का आशीर्वाद है, वह मेरे साथ हैं। मैं एक फाइटर हूं और मैं वापस आऊंगा, छोटा सा ट्यूमर ही तो है निकल जाएगा। …(रोते हुए) मैं वापस आऊंगा और नाचूंगी और गाऊंगी। मुझे नहीं पता था कि ट्यूमर है, मैं टॉवल में डांस कर रही था और जब मैं घर लौटी तो बेहोश हो गई, मुझे अस्पताल ले जाया गया। सभी रिपोर्टों के बाद पता चला कि मुझे ट्यूमर है, लेकिन मुझे पता है कि मैं सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आऊंगी।’

पूर्व पति ने पहले किया था ट्यूमर का खुलासा

राखी सावन के पूर्व पति रितेश ने 16 मई को मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया था कि राखी को सीने और पेट में तेज दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई परीक्षणों के बाद डॉक्टरों को ट्यूमर का पता चला। हालांकि संदेह है कि यह कैंसर हो सकता है, इसकी पुष्टि के लिए आगे के परीक्षण परिणामों की आवश्यकता है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button