हाथ में बंदूक लेकर नाच रहा था लड़का, देख रहे थे लाखों लोग, अचानक हुआ कैमरे से गायब, दहला देगा सच!
Headlines Today News,
इंटरनेट और सोशल मीडिया के आने के बाद से जहां हमें दुनिया भर की खबरें बैठे-बैठे ही पता चल जाती हैं, वहीं लोगों पर इसका नशा इसलिए भी चढ़ा है क्योंकि वे कम वक्त में मशहूर हो रहे हैं. आप अक्सर देखते होंगे कि लोगों की नज़र में आने के लिए सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स आजकल कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही एक अमेरिकन लड़के ने भी किया, जिसका नतीजा भयानक रहा.
सोशल मीडिया पर मशहूर होने का क्रेज़ लोगों पर कई बार इस तरह से चढ़ जाता है कि वो अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़के के साथ, जिसकी ज़िंदगी ढंग से शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई. उसकी उम्र महज 17 साल थी और उसे बहुत से लोग फॉलो भी करते थे. वो उन्हें ही अपने करतलब दिखा रहा था, इसी बीच उसकी सनक ने उसे बर्बाद कर दिया.
बंदूक लेकर नाच रहा था लड़का, फिर …
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 17 साल का रैपर वर्जीनिया के सफोक का रहने वाला था. टीनएज सोशल मीडिया स्टार राइलो हंचो अपने फैंस के सामने एक वीडियो बना रहा था. उसके हाथ में गन थी और उसने इसका सेफ्टी स्विच ऑफर करके इसे अपने सिर की तरफ प्वाइंट किया हुआ था. इसी बीच गन से आवाज़ आई और कैमरा ब्लैंक होकर गिर गया. सफोक इस दौरान कहीं भी नहीं दिख रहा था. पुलिस के मुताबिक ये एक एक्सीडेंट था क्योंकि उसने अपनी सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा था.
घरवाले रह गए दंग
हंचो अपनी मां के साथ अकेला रहता था और वो उसने बेहतरीन परवरिश दे रही थीं. उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि बेटा इस तरह भी कर सकता है. हंचो के चचेरे भाई ने बताया कि उनकी मां ने अपने बेटे को सब कुछ देने की कोशिश की और अब वे बहुत दुखी हैं. वो अपनी मां का अकेला बेटा था. उन्हें मदद की ज़रूरत है. वहीं जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, वो दंग रह गया क्योंकि एक वीडियो के चक्कर में लड़के की जान चली गई.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 10:44 IST