हनुमान चालीसा महापाठ में उमड़े बजरंगी के भक्त: भजनों की धुन पर नाचे, भक्तिमय माहौल में गाई बालाजी की महिमा – Sriganganagar Headlines Today News
श्रीगंगानगर में अग्रसेन चौक पर सजा झांकी वाले बालाजी का दरबार।
मंच पर सजी झांकी वाले बालाजी की छवि, फिजां में गूंजती हनुमान चालीसा की पंक्तियां, वीर बजरंग बली के भजनों पर झूमते लोग और भक्ति से सराबोर माहौल। शहर के अग्रसेन चौक इलाके में रविवार की शाम कुछ ऐसे ही रंग में रंगी थी।
.
सामाजिक एकता मंच के हनुमान चालीसा महापाठ में मौजूद लोग।
मौका था सामाजिक एकता मंच की ओर से यहां हुए हनुमान चालीसा महापाठ का। शहर के प्रमुख लोगों ने आयोजन में भागीदारी की। मौके पर मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की गई। इसके बाद बालाजी भजन मंडल के सदस्यों ने गणेश जी की स्तुति से शुरुआत की।
सामाजिक एकता मंच के हनुमान चालीसा महापाठ में मौजूद महिलाएं।
भजन मंडल सदस्यों ने पहला भजन प्रस्तुत किया तो लोग खुद के झूमने से रोक न सके। मंच के दोनों और पुरुष और महिलाएं थिरकते नजर आए।
सामाजिक एकता मंच के हनुमान चालीसा महापाठ में भजनों की धुन पर झूमते लोग।
इसके बाद हनुमान चालीसा महापाठ किया गया। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति के दौरान आतिशबाजी भी की गई। बालाजी भजन मंडल के सदस्यों ने कई भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट पवन मित्तल, नगर परिषद के पैरोकार प्रेम चुघ, जुबिन चैरिटेबल ट्रस्ट की विनीता आहूजा, आम आदमी पार्टी की वीना चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।
सामाजिक एकता मंच के हनुमान चालीसा महापाठ में प्रस्तुति देते बालाजी भजन मंडल के सदस्य।