हनीट्रेप में फंसाने की धमकी देकर युवक से ब्लैकमेलिंग: गैंग करवाती थी महिला से कॉल, मिलने जाने पर पकड़ करते वसूली – Jaipur Headlines Today News

जयपुर में हनीट्रेप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने वाली गैंग के चार बदमाशों को रामनगरिया थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। गैंग के मेंम्बर महिला के जरिए अमीर लोगों को कॉल करवाकर फांसते थे। मिलने पहुंचने पर गैंग के बदमाश पकड़ कर रुपए वसूल कर

.

DCP (ईस्ट) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया- हनीट्रेप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली गैंग के ऋषिकेश मीना (26) निवासी मण्डावरी दौसा हाल रामसिंहपुरा फाटक कानोता, सुमन मीना (25) निवासी गंगापुर सिटी हाल जगदीश विहार लूणियावास, मुकेश कुमार मीना (30) निवासी हीरापुरा कोटखावदा और ममता (20) निवासी मण्डावरी दौसा को अरेस्ट किया है। रामनगरिया थाने के स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल राहुल, मुनेश और लोकेन्द्रपाल सिंह को हनीट्रेप में फांसकर ब्लैकमेल करने वाली गैंग के बारे में पता चला।

एसएचओ अरुण कुमार के नेतृत्व में तीनों पुलिसकर्मियों की टीम ने ट्रेप की कोशिश की। लोकेशन के आधार पर ब्लैकमेलिंग गैंग की महिला सहित चारों बदमाशों को अरेस्ट किया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। पूछताछ में बताया कि गैंग में शामिल महिला ममता से अमीर लोगों को कॉल करवाया जाता था। कॉल पर बातचीत में फंसने पर ममता मिलने के बहाने उसे बुलाती। मिलने पहुंचने पर पहले वह अकेले मिलती, जिसके बाद गैंग के बाकी मेंबर आकर उसे पकड़ लेते थे। हनीट्रेप के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपयों की वसूली करते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button