स्‍व‍िट्जरलैंड घूमने गया शख्‍स, क‍िया कुछ ऐसा, घर लौटते ही मिला 1.20 करोड़ का मोबाइल बिल, आप न करें ये गलती

Headlines Today News,

स्‍व‍िट्जरलैंड घूमना हर क‍िसी के ल‍िए मजेदार ट्र‍िप होगा. लेकिन अमेर‍िका के एक टूरिस्‍ट का भट्ठा ही बैठ गया. कुछ दिनों की छुट्टियां बिताने के ल‍िए वह ‘धरती के स्‍वर्ग’ कहे जाने वाले स्‍व‍िट्जरलैंड में घूमने गया, लेकिन घर लौटते ही उसे 1.20 करोड़ का मोबाइल बिल म‍िला. पहले तो उसे लगा क‍ि शायद 143 डॉलर का बिल होगा, लेकिन जब ध्‍यान से देखा, तो सांसें अटक गईं. आप भूलकर भी ये गलती न करें.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेर‍िका के रहने वाले रेने रेमुंड और उनकी पत्नी लिंडा हाल ही में छुट्टियां मनाने स्‍व‍िट्जरलैंड गए थे. पहले भी ये लोग स्‍व‍िटजरलैंड की यात्रा कर चुके हैं, क्‍योंक‍ि दोनों मूल रूप से वहीं के रहने वाले हैं. उन्‍होंने अपने मोबाइल फोन ऑपरेटर को बकायदा इसके बारे में बताया. एक पैकेज भी ल‍िया, ज‍िसमें अगले 30 द‍िनों तक उनके फोन का व‍िदेश में इस्‍तेमाल करने पर ज्‍यादा पैसा नहीं लगना था. लेकिन रोमिंग के बारे में वे बात करना भूल गए;

इस वजह से आया इतना बिल
रेमुंड और उनकी पत्‍नी ने स्‍व‍िट्जरलैंड में घूमते हुए खूब तस्‍वीरें ख‍िंंची और उसे दोस्‍तों व पर‍िवार के सदस्‍यों को शेयर क‍िया. एक बार भी नहीं सोचा क‍ि रोमिंग भी लग रही है, जो हजारों रुपये हो सकती है. घर लौटने पर रेमुंड को जो मोबाइल बिल मिला, उसमें $143K लिखा था. यह देखकर रेमुंड ने सोचा क‍ि शायद यह बिल 143 डॉलर का है. लेकिन जब वे ब‍िल का भुगतान करने गए, उन्‍हें बताया गया क‍ि इसमें कुछ और शून्‍य शामिल हैं. यह बिल 143 डॉलर नहीं बल्‍क‍ि 143 हजार डॉलर है. रेमुंड यह सुनकर चिल्‍ला उठे. कहा, क्‍या तुम पागल हो? इतना पैसा कहां से आ सकता है? लेकिन यही सच था. बिल इतना ही था. 143 हजार डॉलर को भारतीय रुपयों में देखें तो यह बिल 1.20 करोड़ रुपये था.

व‍िदेश यात्रा से पहले जरूर जांच लें
कर्मचार‍ियों ने बताया क‍ि रेमुंड ने यूरोप में घूमते समय 9.5 जीबी डेटा रोज शेयर क‍िया. इससे हर दिन उसे हजारों डॉलर का नुकसान हुआ. सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ रोमिंग शुल्‍क से, जो लाखों रुपये तक पहुंच गया. बाद में रेमुंड ने एक वकील न‍ियुक्‍त क‍िया, ताक‍ि इसे सेटल कर सकें. मोबाइल आपरेटर ने कहा, जब भी हम कहीं जाएं, तो न‍िकलने से पहले इंटरनेशनल डेटा रोमिंग, ट्रैवल फैस‍िल‍िटी, इंटरनेशनल नेटवर्क की जांच कर लेनी चाह‍िए. इसके बारे में अच्‍छे से पूछताछ करनी चाह‍िए. अगर कोई कस्‍टमर पुराने प्‍लान के साथ है, ज‍िसमें डेटा-कॉल‍िंग और इंटरनेशनल रोमिंग शामिल नहीं है, तो उन्‍हें सबसे ज्‍यादा नुकसान हो सकता है.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button