स्मैक सहित 7 कारतूस और पिस्टल मैगजीन जब्त: दो आरोपी गिरफ्तार, नाकेबंदी के दौरान कुड़गांव थाना पुलिस की कार्रवाई – Karauli Headlines Today News

स्मैक और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।
करौली की कुड़गांव थाना पुलिस ने स्मैक के साथ 7 जिंदा कारतूस, पिस्टल मैगजीन सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल को भी जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से जिंदा कारतूस और स्मैक को लेकर पूछताछ कर रही है।
.
कुडगांव थानाधिकारी रुक्मणि ने बताया की टीम ने नाकाबंदी के दौरान यज्ञशाला मोड पर दो लोगों को संदिग्ध लगने पर रोका और तलाशी ली। तलाशी में रघुवीर(60) पुत्र तेजराम मीना, निवासी खिरखिडा थाना कुडगांव के पास 1 ग्राम स्मैक, 4 जिन्दा कारतूस व एक मोबाइल फोन और दीपक अग्रवाल(30) पुत्र गोपाल अग्रवाल, निवासी जिन्द बाबा मंदिर के पास कर्मचारी कॉलोनी गंगापुर सिटी से 3 जिन्दा कारतूस व एक पिस्टल की मैगजीन मिली।
पुलिस ने दोनों से स्मैक, जिन्दा कारतूस व पिस्टल मैगजीन के लिए अनुज्ञापत्र मांगा। अनुज्ञापत्र नही होने पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट मामला दर्ज कर कारतूस और सामान को जब्त कर लिया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। टीम में थानाधिकारी के साथ एएसआई हरकेश, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, लाखन सिंह, भूरसिंह आदि शामिल रहे।