स्पा में पकड़े लड़के-लड़कियां को कोर्ट में पेश किया: अनैतिक कार्य करते पुलिस ने पकड़ा था, जेल भेजा – Jhunjhunu Headlines Today News

युवक युवतियां को कोर्ट में पेश किया
झुंझुनूं में स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य करते हुए पकड़े गए सभी आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया। जहां सातों जनों को जेल भेज दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार कोतवाली पुलिस ने गुढ़ा मोड़ पर संचालित रॉयल थाई स्पा सेंटर पर छापा मारकर संच
.
युवक-युवतियों संदिग्ध परिस्थिति में मिले थे। युवतियां आसाम व बंगाल की रहने वाली थी। वही युवक यूपी व सीकर के थे। वहीं संचालक रणजीत सिंह नागौर का रहने वाला था। इससे पहले भी झुंझुनूं शहर के बगड़ रोड पर पंचदेव मंदिर के पास स्थित स्पा सेंटर पर कार्रवाई की थी।
जिसमें छह युवतियां पुलिस को मौके पर मिली थी। वे भी बाहर की रहने वाली थी। गौरतलब है कि झुंझुनूं में स्पा सेंटरां पर लगातार अनैतिक कार्य होने के मामले सामने आ रहे है। यहां बाहर से लड़किया बुलाकर अनैतिक कार्य करवाए जा रहे हैं।