स्थानांतरण, डीपीसी, ओपीएस की मांग को लेकर शिक्षक देंगे धरना – Dholpur Headlines Today News

धौलपुर| राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शीघ्र खोलने तृतीय श्रेणी अध्यापक, द्वितीय श्रेणी अध्यापक, व्याख्याता, उपप्राचार्य, प्रधानाचार्य की 3 वर्ष से अधिक लंबे समय से पेंडिंग डीपीसी करने ओपीएस को ही लागू रखने व
.
धरने में प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा, संगठन मंत्री चंद्रभान चौधरी, जिला अध्यक्ष,भगवान सिंह मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष बाड़ी टीकम सिंह, चौल सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल होंगे।डॉ. मीणा ने कहा कि ये धरना शिक्षक मांगो के इतिहास का महत्वपूर्ण धरना हैं। हमारा संगठन ये सभी मांगे पुरानी कांग्रेस सरकार के सामने रखता रहा। लेकिन सरकार ने मांगों को नहीं माना परिणामस्वरूप सरकार बदल गयी। अब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने ये सभी मांगें हम रख रहे हैं और बिल्कुल नयेसिरे से रख रहे हैं। तभी हमने ब्लॉक स्तर पर प्रदेश की टीम को बुलाया है और धरना दे रहे हैं। इसके बाद जिला स्तर पर धरना देंगे और अंत में जयपुर में बड़ा आंदोलन होगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को शिक्षक कहना चाहते हैं कि हमने विधानसभा चुनाव संपन्न करा दिया। लोकसभा चुनाव संपन्न करा दिया। बीजेपी को शिक्षकों ने पूरा प्यार और सम्मान दिया हैं। अब सरकार की बारी है। सरकार शिक्षकों की जल्द डीपीसी करे, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादले करे और पुरानी पेंशन दे।