स्टेटस लगाकर कॉन्स्टेबल ने सुसाइड की दी धमकी: रेलवे ट्रैक से किया डिटेन, नोट में 5 लोगों के लिखे नाम – Bundi Headlines Today News

कॉन्स्टेबल की ओर से मोबाइल स्टेटस लगाकर सुसाइड करने की धमकी देने के मामले में पुलिस अधिकारियों मे हड़कंप मच गया।
बूंदी में एक कॉन्स्टेबल की ओर से मोबाइल स्टेटस लगाकर सुसाइड करने की धमकी देने के मामले में पुलिस अधिकारियों मे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कॉन्स्टेबल की तलाश शुरू कर उसे रेलवे ट्रैक के पास से डिटेन किया। कॉन्स्टेबल किसी प्लाट को लेकर परेशान था।
.
बूंदी की पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल योगेंद्र कुमार ने मंगलवार को अपने मोबाइल पर एक सुसाइड नोट का स्टेटस लगाकर सुसाइड करने की धमकी दी है। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। एएसपी उमा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर कॉन्स्टेबल की तलाश में सर्च अभियान शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कॉन्स्टेबल को रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिया के पास ट्रैक से डिटेन कर लिया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने उसकी काउंसिलिंग कर समझाने का प्रयास किया। कॉन्स्टेबल पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था।
सुसाइड नोट में इन्हें बताया मौत का जिम्मेदार
कॉन्स्टेबल ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं योगेश कुमार का. नि. नंबर 781 पूरे होश हवास में लिख रहा हूं कि मेरी मौत के जिम्मेदार शिवराज खींची, पीटीआई हिडोंली, भंवर सिंह बंजारा देवपुरा, मुकेश बंजारा देवपुरा, टीकम चंद एचसी 224 देवपुरा, राजू माली पुत्र दुर्गालाल देवपुरा हैं।
कॉन्स्टेबल ने आगे लिखा कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। 8 साल से परेशान कर रहे हैं, ना तो मेरा प्लाट दे रहे हैं और ना ही पैसे वापस कर रहे हैं। पुलिस इस सुसाइड नोट के आधार पर इन पांच लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इसके अलावा कॉन्स्टेबल किस बात से परेशान था, इसको लेकर जांच में जुटी है।
एएसपी उमा शर्मा का कहना है कि कॉन्स्टेबल ने स्टेटस अपलोड कर सुसाइड की बात की थी। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे डिटेन कर लिया है। फिलहाल कॉन्स्टेबल की विभागीय स्तर पर काउंसिलिंग की जा रही है। वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल की परेशानी की वजह क्या रही। सुसाइड में लिखे नाम वाले लोगों की भूमिका को भी जांच के दायरे में लिया है।