स्टूडेंट्स के आर्ट वर्क को जेकेके में प्रदर्शित किया गया: ‘कालवीथी’ में दिखे स्टूडेंट्स के क्रिएटिव आर्ट वर्क,पत्रकारिता और डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स ने दिखाए कला के विभिन्न रंग – Jaipur Headlines Today News

कला और फैशन आम लोगों के लिए है जिसमें रचनात्मकता होती है रचनात्मकता सदा ही प्रशंसनीय है । स्टूडेंट्स को फैशन को उसके परिवेश से जोड़कर सीखना चाहिए। यह कहना था जस्टिस गोवर्धन बाढ़दार का जो शनिवार को जवाहर कला केंद्र में आयोजित प्रदर्शनी ‘कालवीथी’ के उद्
.

प्रदर्शनी में अपेक्स यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइनिंग तथा पत्रकारिता विभाग के स्टूडेंट्स के आर्ट वर्क को प्रदर्शित किया गया है ।

कार्यक्रम में आये अथिति दैनिक भास्कर जयपुर के संपादक तरुण शर्मा ने छात्रों से कहा कि “कला में निरन्तर नये विचार आने चाहिये”,संस्कार भारती के राष्ट्रीय सचिव अश्विन दलवी ने कहा कि “कलाओ से हम अपने व्यक्तित्व का निर्माण भी कर सकते है”,

मूर्तिकार महावीर भारती ने मूर्ति कला के बारे विद्यार्थियों को बताया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता को सराहा और उन्हें बेहतर काम के लिए प्रोत्साहित किया।

आम जन को देखने के लिए निःशुल्क चलने वाली दो दिवसीय प्रदर्शनी में फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स के यूनिक डिजाइन, ब्लॉक प्रिंटिंग और ज्वेलरी डिजाइन दिखाए गए हैं साथ ही पत्रकारिता के स्टूडेंट्स के फोटोग्राफ्स के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री फिल्में और न्यूज़ लेटर्स का भी प्रदर्शन किया गया है।

कॉलेज की हेड ज्योति सेन ने सभी अथितियों का स्वागत व गरिमा श्रीवास्तव ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।