स्टूडेंट्स और टीचर्स ने मिल कर किया योग अभ्यास: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 में मनाया दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया – Jaipur Headlines Today News

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को मानसरोवर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 प्रथम पाली में योग दिवस मनाया गया । स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने उत्साह पूर्वक विभिन्न प्रकार के योगासन किए।
.

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के सेवानिवृत्त योग शिक्षक एम पी सिंह के सानिध्य में स्टूडेंट्स और टीचर्स ने स्कूल प्रांगण में एकत्र होकर निरोगी होने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर केंद्रीय स्कूल संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर संभाग के प्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी, दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और टीचर्स शामिल रहे। योग दिवस पर विद्यार्थियों के साथ स्कूल प्रिंसिपल राघवेंद्र लाल संतानिया और सभी उपस्थित टीचर्स ने भी योग किया और सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

स्कूल प्रिंसिपल ने पहला सुख निरोगी काया के महत्व को बताते हुए कहा की जीवन में सभी को योग को अपनाना चाहिए। योग करने से तन मन स्वस्थ रहता है साथ ही शारीरिक व्याधियों को योग ही दूर कर सकता है। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकों ने योग किया और अपने जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया।