स्कार्पियो चढ़ा कर जानलेवा हमले करने वाला आरोपी गिरफ्तार: 11 माह से काट रहा था फरारी, टीम ने देवड़ा गांव से दबोचा – Barmer Headlines Today News
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बालोतरा जिले के समदड़ी पुलिस ने गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमले करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 11 माह से फरारी काट रहा था। पुलिस ने लगातार संभावितों ठिकानों पर दबिश व निगरानी रखने पर देवड़ा गांव से उसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछ
.
पुलिस के अनुसार फूलण समदड़ी निवासी राम किशन पुत्र हरूराम ने समदड़ी पुलिस थाने में 20 जून 2023 को रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक 18 जून को गांव देवड़ा से घर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने मेरी बाइक को टक्कर मारने की कोशिश की व गाड़ी को मेरी बाइक पर चढ़ाने का प्रयास किया। तब मैंने बाइक से कदूकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घर जाकर राम किशन अपनी कार को घ्ज्ञर से बाहर निकाने लगा तब घर के पास ही घात लगाकर गाडी लेकर खड़े बाबुलाल ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी से मुझे जान से मारने की नियत से मेरी कार को टक्कर मारी कार घसीटकर काफी आगे ले गया। कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। समदड़ी पुलिस ने रिपोर्ट पर जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू की।
समदड़ी थानाधिकारी गीता कुमारी के मुताबिक आरोपी बाबूलाल घटना के बाद से फरार हो गया। पुलिस ने टीम ने उसको पकड़ने के लिए उसके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी बाबुलाल पुत्र मालाराम निवासी फुलण समदड़ी को ग्राम देवड़ा से दस्तयाब कर पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म करना कबूल किया। इसके बाद बाबुलाल को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में कांस्टेबल गंगाराम, जगदीश प्रसाद, रेवंत सिंह शामिल रहे।
इनपुट : महावीर सैन