सोनोग्राफी मशीन और रूम को किया सीज: डॉक्टर की जगह नर्सिंग स्टाफ कर रहा था सोनोग्राफी, रिकॉर्ड भी किया जब्त – Sirohi Headlines Today News

मातृ छाया हॉस्पिटल पिण्डवाड़ा में डॉक्टर की जगह नर्सिंग स्टाफ के सोनोग्राफी करते हुए पाय जाने पर सोनोग्राफी मशीन और रूम को सीज किया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने शनिवार को टीम सहित मातृ छाया हॉस्पिटल पिण्डवाड़ा की जांच की। उस समय डॉक्टर की जगह नर्सिंग स्टॉफ सोनोग्राफी करते हुए पाया गया। इस पर टीम ने सोनोग्राफी मशीन रूम को सीज कर दिया। इसके साथ ही अस्पताल

.

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया- विभाग के निर्देश पर 10 से 30 जून तक सोनोग्राफी मशीनों का जांच अभियान चल रहा है। इन निर्देशों की पालना में शनिवार दोपहर को मातृ छाया हॉस्पिटल पिण्डवाड़ा पर सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने टीम सहित दबिश दी। उस समय डॉ. जगरूप मेहरू अनुपस्थित मिले और अनाधिकृत व्यक्ति (नर्सिंग स्टॉफ) द्वारा सोनोग्राफी मशीन संचालित की जा रही थी, जो कि पीसीपीएनडीटी नियमों का उल्लघंन है।

सोनोग्राफी रूम में मेल नर्स दीपक चौहान पुत्र अब्बाराम गरासिया अनाधिकृत रूप से सोनोग्राफी करते हुए पाया गया। अनाधिकृत रूप से सोनोग्राफी कराने पर व नियमों के उल्लघंन पर सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने मातृ छाया हॉस्पिटल पिण्डवाड़ा सोनोग्राफी सेन्टर के फॉर्म एफ, सोनोग्राफी रजिस्टर एएनसी व नॉनएएनसी, सोनोग्राफी फीस की रसीद हॉस्पिटल में कार्य करने वाले स्टाफ की योग्यता संबंधी दस्तावेज व अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। सोनोग्राफी मशीन और रूम को सीज किया गया। मातृ छाया हॉस्पिटल के मालिक भरतपाल बेंदा निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

भरपाल बेदा से अनाधिकृत रूप से दीपक चौहान द्वारा सोनोग्राफी करने के बारे में पूछा गया तो वे संतुष्टिजनक जबाव नहीं दे पाए। हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवाने पर भी दीपक चौहान के सोनोग्राफी करने की पुष्टि हुई है साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिग भी टीम द्वारा ली गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button