सोनिया चाहती हैं राहुल-प्रियंका यूपी से चुनाव लड़ें, लेकिन यहां फंस रहा पेंच- सूत्र – India TV Hindi
Headlines Today News,
लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है। रायबरेली से चुनाव लड़ने वाली सोनिया गांधी इस बार राज्यसभा चली गई हैं। तो वहीं, 2019 में राहुल गांधी अमेठी सीट हार चुके हैं। अब पूरी चर्चा इस बात पर हो रही है कि कांग्रेस अमेठी-रायबरेली से किसे टिकट देती है। अब सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है कि सोनिया गांधी भी चाहती हैं कि राहुल और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े। हालांकि, इसमें एक बड़ा पेंच भी है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
वायनाड नहीं छोड़ना चाहते हैं राहुल
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी दो सीटों से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। साथ ही राहुल दो सीट जीतने की स्थिति में वायनाड नहीं छोड़ना चाहते हैं। लेकिन पार्टी नेताओं का मानना है कि उत्तरप्रदेश से चुनाव न लड़ने पर देश में खराब संदेश जाएगा। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मानना है कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की स्थिति अच्छी है।
तीन सदस्यों के संसद पहुंचने के विरोध में राहुल
सूत्रों के हवाले से एक और खबर आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक ही परिवार के तीन सदस्यों के संसद पहुंचने के विरोध में हैं। उन्हें लगता है कि परिवार के तीन लोगों के संसद पहुंचने से खराब संदेश जाएगा। हालांकि, कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इंटरनल सर्वे में भी यह बात सामने आई है कि गांधी परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने की स्थिति में कांग्रेस दो सीट जीत सकती है।
अमेठी-रायबरेली में कब हैं चुनाव?
लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में पूरे होंगे। यूपी की 80 विभिन्न सीटों पर बारी-बारी से सातों चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। अमेठी और रायबेरली दोनों ही सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र की ये 11 सीटें बनी थीं चर्चा का विषय, हार और जीत के बीच 4 हजार से 96 हजार का था अंतर