सेमीफाइनल के करीब भारत: अफगानिस्तान को हराया, अब बांग्लादेश से मुकाबला; आज इंग्लैंड-अफ्रीका मैच, दोनों को जीत जरूरी

- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Cricket
- Defeated Afghanistan, Now Face Bangladesh; England Africa Match Today, Victory Is Necessary For Both
स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे।
आज ग्रुप-2 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम के अंतिम चार में पहुंचने के चांस बढ़ेंगे, वहीं हारने वाली टीम की राह मुश्किल हो जाएगी।
भारत के 2 मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से बाकी
भारत ने बारबाडोस की मुश्किल पिच पर 181 रन बनाए, फिर अफगानिस्तान को महज 134 रन के स्कोर पर रोक दिया। 47 रन की जीत से भारत ने ग्रुप-1 में 2 पॉइंट्स हासिल किए और टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। टीम का रन रेट भी +2.35 है।
भारत अब 22 जून को बांग्लादेश और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 13 टी-20 खेले, 12 जीते और एक ही गंवाया। बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का टी-20 रिकॉर्ड बेहतर है, अगर टीम इंडिया ने ये मैच भी जीत लिया तो सेमीफाइनल खेलना कन्फर्म हो जाएगा। हारने के बाद भी क्वालिफाई करने के लिए टीम इंडिया को बाकी टीमों के नतीजों और रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

अफगानिस्तान की राह हुई मुश्किल
सुपर-8 में पहला ही मैच गंवाकर अफगानिस्तान ने अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम कर लीं। अब टीम को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच जीतने ही होंगे, वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। 2 मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा।

ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश की स्थिति क्या है?
ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुबह 6 बजे से मैच खेला जा रहा है। दोनों का ही यह सुपर-8 में पहला मैच है, यहां जो भी टीम जीतेगी, उसके सेमीफाइनल की राह आसान होगी। वहीं, हारने वाली टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
आज इंग्लैंड-अफ्रीका में अहम मुकाबला
ग्रुप-2 में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भी रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज, वहीं साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को पहला मैच हराया। आज जो भी टीम जीतेगी, वह सुपर-8 में दूसरा मैच जीत जाएगी। वहीं हारने वाली टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
- इंग्लैंड आज जीता तो उसका आखिरी मैच एसोसिएट टीम अमेरिका से होगा, यहां फिर डिफेंडिंग चैंपियन टीम के जीतने के चांस ज्यादा रहेंगे। यानी इंग्लैंड आज जीता तो टीम के सेमीफाइनल खेलने के चांस भी बहुत हद तक बढ़ जाएंगे।
- साउथ अफ्रीका आज जीता तो उसका आखिरी मैच वेस्टइंडीज से होगा। यहां कांटे की टक्कर हो सकती है, इसलिए अफ्रीका को आज का मैच जीतना ही होगा। अगर टीम हारी तो सेमीफाइनल खेलने के लिए आखिरी मैच में जीत जरूरी हो जाएगी। लेकिन फिर भी अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए उन्हें अपना रन रेट भी बेहतर रखना ही होगा।

वेस्टइंडीज-अमेरिका को जीतने होंगे सभी मुकाबले
ग्रुप-2 में बाकी 2 टीमें वेस्टइंडीज और अमेरिका हैं। दोनों ने अपना-अपना पहला मैच गंवा दिया है, यानी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों को आखिरी दोनों मैचों में जीत जरूरी है। 22 जून को सुबह 6 बजे दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी, इसे जीतने वाली टीम की उम्मीदें बने रहेंगे, वहीं हारने वाली टीम रेस से बाहर हो जाएगी।

अब देखते हैं इस टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज…


Source link Headlines Today Headlines Today News