सूर्य वाटिका के ईमित्र की दुकान में बनी केबिन का ताला तोड़कर चोरी – Jaipur Headlines Today News
.
दौलतपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यवाटिका बस स्टैंड पर स्थित एक ईमित्र की दुकान से मात्र 2 घंटे में गल्ले में रखे 17000 रुपए निकाल ले गए। दौलतपुरा थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि सूर्यवाटिका बस स्टैंड पर चंद्रशेखर जोशी की हिना ट्रेडर्स के नाम से दुकान है।जहां उसने दुकान के अंदर केबिन बना रखी है। जहां चोर केबिन का ताला तोड़कर रुपए चुरा ले गया।
दुकानदार रोजाना की भांति दोपहर 2 बजे शटर खुला छोड़कर पास में ही स्थित घर चला गया। जब वह 4 बजे वापस आया तो उसके गल्ले से 17 हजार रुपये व उसके ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड वोटर कार्ड आदि जरूरी कागजात भी गायब मिले। वहीं पीड़ित ने इस संदर्भ में दौलतपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दौलतपुरा पुलिस ने मौका मुआयना किया। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की। लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लगा।