सूरज ने दिखाए फिर तीखे तेवर, तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस: वेस्टर्न विंड्स के असर से लू के हालात, अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं – Sriganganagar Headlines Today News
श्रीगंगानगर में गर्मी के चलते चेहरा ढ़ककर निकला मोटरसाइकिल सवार।
सूरज एक बार फिर तीखे तेवर दिखाने लगा है। जिले में बुधवार की दोपहर बेहद गर्म रही। दिन का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा। हवा में कम नमी के चलते दिन भर तेज गर्मी रही वहीं वेस्टर्न विंड्स के असर से दोपहर में चुभने वाली लू महसूस हो रही थी। शहर
.
श्रीगंगानगर में भगतसिंह चौक में पेड़ों के नीचे ज्यूस विक्रेता।
हवा में नमी शाम को महज 18 प्रतिशत
हवा में नमी कम होने से जिले में गर्मी तेज हो रही है। हवा में नमी सुबह 46 प्रतिशत और शाम को 18 प्रतिशत दर्ज की गई। ऐसे में हवा में नमी की कमी का असर तेज गर्मी के रूप में सामने आया।
श्रीगंगानगर में कलेक्ट्रेट के सामने दोपहर में पसरा सन्नाटा।
तीन दिन में 2.9 डिग्री बढ़ा तपमान
पिछले तीन दिन में तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। दस जून को यह 43.8 डिग्री सेल्सियस था। ग्यारह जून को 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं बारह जून को 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यानी पिछले तीन दिन से गर्मी लगातार बढ़ रही है। एक्सपर्ट बताते हैं कि श्रीगंगानगर इलाके में अगले चौबीस घंटे में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। इस दौरान लू जैसे हालात बने रहेंगे।