सूचना सहायक की हत्या के मामले में उग्र हुए ग्रामीण: आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग पर जुटे, लूट के लिए आरोपियों ने किया था मर्डर – Udaipur Headlines Today News

9 दिन पहले सेमारी तहसील में कार्यरत सूचना सहायक राहुल मीणा की हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को उग्र प्रदर्शन किया। सेमारी तहसील मुख्यालय पर बाजार बंद रखते हुए व्यापारियों ने इसमें समर्थन दिया।

.

बड़ी संख्या में ग्रामीण सेमारी तहसील मुख्यालय पर एकजुट हुए। जहां प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। परिजनों ने मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में कराने, संवेदनशील जगहों पर रात्रि में पुलिस गश्त प्रभावी कराने, अवैध शराब की दुकानों को बंद कराने और सीसीटीवी लगवाने आदि की मांग की गई।

लूट के इरादे से कर दी थी दिन-दहाड़े हत्या

घटना 3 जून 2024 को सेमारी थाना क्षेत्र की है। जब सेमारी तहसील में कार्यरत सूचना सहायक राहुल मीणा अपनी ड्यूटी करके शाम को बाइक से घर लौट रहा था। तभी सुनसान जगह पर 3 बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका। रोकते हुए उसके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे वह घायल होकर गिर गया।

बदमाश उसका एक बैग और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इधर, घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों के लगातार विरोध के बाद पुलिस ने करीब 6 दिन बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने एक ही दिन में 2 हत्या और एक लूट की वारदात को कबूल किया था।

इनपुट: यशवंत सिंह पंवार

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button