सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती कैंप आज खंडेला में – Sikar Headlines Today News

Headlines Today News | सीकर एक डॉक्टर को उसके बच्चों का खुद के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कराने का झांसा देकर 97 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को उद्योग नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 12वीं पास है और सरकारी नौकरी लगाने व सट्टा खेलकर रुपए दोगुने करन
.
उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि आरोपी प्रमोद सोनी उर्फ रोहित निवासी जोड़ी पट्टा सांत्यू, चूरू है। आरोपी ने सीकर के एक डॉक्टर नानूराम को उसके बच्चों का एडमिशन अपने मेडिकल कॉलेज में कराने का झांसा दे 97 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपी ने जोधपुर में खुद का गीतांजली मेडिकल कॉलेज बताते हुए डॉ. नानूराम के बेटे व बेटी को उसमें एडमिशन दिलाने और एमबीबीएस कराने का झांसा दिया था। ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि प्रमोद चूरू के शहरी इलाके में है। पुलिस ने प्रमोद को दबोच लिया। आरोपी वहां किराए के कमरे में रह रहा था। प्रमोद के खिलाफ सीकर कोतवाली, रतनगढ़-चूरू व अन्य कई थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं।
डॉक्टर से रुपए ठगने के बाद आरोपी ने कुछ पैसे अपनी बहन के खाते में भी डलवाए थे। पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन में करोड़ों रुपए के सट्टे का का हिसाब मिला है। सीकर | जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में भर्ती करने के लिए 10 जून को खंडेला पंचायत समिति परिसर में कैंप लगेगा। उप भर्ती अधिकारी प्रताप सेवदा व भर्ती अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि 11 जून को यह कैंप दांतारामगढ़ पंचायत समिति परिसर में और 12 जून को धोद पंचायत समिति परिसर में आयोजित होगा। कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी साथ में पीएफ ईएसआई ग्रेच्युटी मेडिकल इंश्योरेंस लोन आदि सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 14 हजार से 22 हजार व सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 16 हजार से 26 हजार तक होगा। कैंप सुबह 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ भर्ती शिविर में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर सर्च या संपर्क किया जा सकता है।