सुपर-8 में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को एकतरफा हराया: सूर्यकुमार का पावरप्ले, बुमराह ने सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए; अर्शदीप-कुलदीप की कमाल गेंदबाजी

- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Cricket
- Suryakumar Yadav; T20 World Cup 2024 IND VS AFG Match Report Analysis; Rohit Sharma | Virat Kohli| Rishabh Pant | Jasprit Bumrah | Rashid Khan
ब्रिजटाउन2 घंटे पहलेलेखक: वेंस्टइंडीज से संदीपन बनर्जी
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया ने सुपर-8 में अफगानिस्तान से अपने पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल की। बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, रोहित शर्मा की टीम हर मोर्चे पर पड़ोसी टीम पर भारी पड़ी।
ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। वे पावरप्ले में आउट हो गए। विराट कोहली भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत ने 11 गेंदों में 20 रन बनाए। 11वें ओवर में टीम का स्कोर 4 विकेट पर 90 रन था। लेकिन सूर्यकुमार ने 190 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी मारी। हार्दिक पंड्या ने 32 रन बनाकर टीम को 181 रन तक पहुंचा दिया।
अब बारी थी भारतीय गेंदबाजों की। उन्होंने अफगानी बल्लेबाजों को चैन नहीं लेने दिया। पावरप्ले में ही 3 विकेट गिरा दिए थे। बुमराह ने तो 4 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और 3 विकेट भी लिए। अफगानिस्तान 134 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है। पढ़िए मैच एनालिसिस…
मैच विनर

सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। टीम इंडिया पावरप्ले में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट खो चुकी थी और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने प्रेशर बना रखा था। सूर्यकुमार ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। एक वक्त उनका स्ट्राइक रेट 200 तक पहुंच गया। जब तक अफगानिस्तान के गेंदबाज संभलते, सूर्या ने फिफ्टी लगा दी थी। वे हार्दिक पंड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके थे। टीम इंडिया को उस टोटल तक पहुंचा दिया था, जहां पर गेंदबाजों को सिर्फ डिसिप्लिन में रहकर गेंदबाजी करनी थी। सूर्या मैन ऑफ द मैच चुने गए।
जीत के हीरो
जसप्रीत बुमराह: 4 ओवर 7 रन और 3 विकेट। जसप्रीत बुमराह के आंकड़े टी-20 मैच के लगते ही नहीं। पहले ओवर में आए तो अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट लिया। दूसरे ओवर में हजरतुल्लाह जजाई को आउट किया और फिर तीसरे ओवर में रहमानुल्लाह जादरान का विकेट लिया। चौथा ओवर फेंकने आए तो सिर्फ एक रन दिया, वो भी उनके खाते में नहीं जुड़ा, क्योंकि गेंद पैर से लगकर गई थी। बुमराह की इस परफॉर्मेंस ने अफगानिस्तान का रनचेज असंभव कर दिया।

अर्शदीप सिंह: भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप ने ही की। गुरबाज ने उन्हें टारगेट किया। आगे बढ़कर एक सिक्स और एक चौका भी लगा दिया। दूसरे ओवर में उन्होंने 9 रन दिए। इसके बाद रोहित ने अर्शदीप को सीधे 18वें ओवर में गेंद थमाई, जब अफगानिस्तान के 3 विकेट बाकी थे। अर्शदीप ने इसी ओवर में राशिद खान और नवीन उल हक के विकेट लिए। इसके बाद 20वें ओवर में नूर अहमद का विकेट लेकर अफगानिस्तान की पारी खत्म कर दी।

हार्दिक पंड्या: भारतीय ऑलराउंडर ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार का साथ दिया। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद चौके-छक्के लगाकर रनरेट को गिरने नहीं दिया। 32 रन की पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 सिक्स लगाए। इसके बाद 2 ओवर भी फेंके और सिर्फ 13 रन दिए।

टर्निंग पॉइंट- मास्टरमाइंड बुमराह

बुमराह ने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर गुरबाज को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।
182 का टारगेट चेज कर रही अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने तेज शुरुआत की। अर्शदीप स्विंग गेंदबाजी कर रहे थे। गुरबाज ने स्विंग का तोड़ निकाला और आगे बढ़कर एक चौका और एक सिक्स लगाया। तब थर्ड मैन पर खड़े बुमराह गुरबाज की ये स्ट्रैटजी देख रहे थे। अगला ओवर बुमराह लेकर आए। उन्हें पता था कि गुरबाज को कैसे रोकना है। पहली लेंथ गेंद फेंकी, जिसे गुरबाज ने कवर्स पर खेला, पर रन नहीं बना। गुरबाज इस गेंद पर भी आगे बढ़े थे। अगली गेंद बुमराह ने वाइड लाइन पर शॉर्ट ऑफ लेंथ फेंकी। गुरबाज फिर आगे बढ़े, लेकिन गेंद की लाइन और लेंथ कवर नहीं कर पाए। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पंत के दस्तानों में चली गई। 182 का टारगेट चेज कर रही अफगानिस्तान के लिए गुरबाज का विकेट गिरना सबसे बड़ा झटका था।
अफगानिस्तान की हार की वजह
- राशिद-फारुकी को दूसरे गेंदबाजों का सपोर्ट नहीं, दबाव नहीं बना पाए राशिद खान ने विराट कोहली, ऋषभ पंत और शिवम दुबे को कम स्कोर में आउट कर दिया था। फजल हक फारुकी ने पावरप्ले में रोहित शर्मा और उसके बाद सूर्या, जडेजा के विकेट लिए। लेकिन इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कोई और गेंदबाज इंडियन बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाया। इंडियन बैटर्स लगातार रन बनाते रहे। विराट-पंत ने 25 गेंदों पर 43 और सूर्या-पंड्या ने 37 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी कर डाली। जिसके चलते इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच गई।
- अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई बड़े स्कोर का पीछा करते वक्त अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बिखर गए। रहमानुल्लाह गुरबाज (11 रन), जजाई (2 रन), जादरान (8) और नईब ने 17 रन का योगदान दिया। टॉप स्कोरर अजमतुल्लाह ओमरजई रहे, जिन्होंने 26 रन बनाए। 8 बल्लेबाज 15 रन भी नहीं पार कर पाए। पूरी बल्लेबाजी बिखर गई। साझेदारियां बनाने पर फोकस नहीं किया। इसके चलते अफगानिस्तान मैच में कहीं भी इंडिया से आगे नहीं निकल पाई।
फाइटर ऑफ द मैच- नाइब-ओमजई की जोड़ी

गुलबदीन नाइब और अजमतुल्लाह ओमजई की जोड़ी फाइटर ऑफ द मैच रही। 182 रन चेज कर रही अफगानिस्तान ने पावरप्ले के अंदर 23 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में नाइब ने ओमजई के साथ चौथे विकेट के लिए 38 बॉल पर 44 रन की साझेदारी की और पारी संभाली, जब यह साझेदारी टूटी तब टीम का स्कोर 67 रन था।
मैच के लिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सुर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजाई, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमजई, मोहम्मद नबी, नूर अहमह, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
Source link Headlines Today Headlines Today News