सुपर-8 का पहला मैच-370 रन बने, 43 बाउंड्री लगीं: साउथ अफ्रीका ने 195 बनाए, अमेरिका को 176 पर रोका; डी कॉक-रबाडा हीरो, गौस-हरमीत जमकर लड़े
- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Cricket
- Kagiso Rabada | T20 World Cup 2024 Super Eights USA VS RSA Match Report Analysis; Quinton De Kock | Aiden Markram | Harmeet Singh | Aaron Jones | Saurabh Netravalkar
एंटीगुआ28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लो-स्कोरिंग मुकाबलों के चलते सवालों में घिरे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सुपर-8 राउंड अच्छी खबर लेकर आया है। सुपर-8 का पहला मैच साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच वेस्टइंडीज के एंटीगुआ में खेला गया। इस मैच में 370 रन बने, 43 बाउंड्रीज लगीं।
क्रिकेट फैंस को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और मैच को मोड़ देने वाली गेंदबाजी देखने को मिली। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया ये मैच साउथ अफ्रीका ने जीता।
साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पावरप्ले दिखाया। क्विंटन डी कॉक ने 185 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और कगिसो रबाडा ने एक ओवर से जीत तय कर दी। पहली बार वर्ल्डकप और सुपर-8 राउंड खेल रही अमेरिका ने भी बराबरी से लड़ाई की। एंड्रियस गौस और हरमीत सिंह ने 91 रन की पार्टनरशिप कर जीत की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन आखिरी 2 ओवरों में खेल बिगड़ गया।
अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और साउथ अफ्रीका ने 195 रन का टारगेट दिया। USA के बल्लेबाजों ने 176 रन बनाए और टीम 18 रन से हार गई। आखिरी ओवर तक इंट्रेस्टिंग मैच का एनालिसिस…
1. मैच विनर…
साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी के लिए आई तो अमेरिका के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। पावरप्ले में रीजा हेंड्रिक्स तब आउट हुए जब टीम का स्कोर सिर्फ 16 रन था। ये तीसरा ओवर था, लेकिन हेंड्रिक्स के जाने के बाद क्विंटन डी कॉक ने तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने पावरप्ले के बचे हुए 3 ओवर्स में 48 रन बना दिए। डी कॉक ने 74 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत आने वाले बैटर्स खुलकर खेले। डी कॉक मैन ऑफ द मैच बने।
2. जीत के हीरो
एडन मार्करम: जब डी कॉक तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरी ओर से विकेट गिरने नहीं दिए। डी कॉक और एडन मार्करम के बीच 60 गेंदों पर 110 रनों की साझेदारी बनी। मार्करम ने गेंदें मिस नहीं कीं, 25 गेंदों पर 36 रन की पारी खेलकर मिडल ओवर में टीम को मजबूती दी।
हेनरिक क्लासन: क्लासन जब क्रीज पर आए तब साउथ अफ्रीका की टीम एक ओवर में मार्करम और डेविड मिलर के विकेट खो चुकी थी। जिम्मेदारी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की थी और रनरेट भी बरकरार रखना था। क्लासन ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसमें से 31 रन सिर्फ 14 गेंदों पर बना डाले। ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 30 गेंदों पर 53 रन की पार्टनरशिप कर स्कोर 194 तक पहुंचा दिया।
कगिसो रबाडा: साउथ अफ्रीकी पेसर ने अहम मौकों पर अमेरिकी बल्लेबाजों का विकेट लेकर उन्हें रन चेज से रोक दिया। रबाडा ने 4 ओवर में महज 18 रन दिए। उनकी इकोनॉमी 4.50 रही। उन्होंने क्रीज पर जम चुके स्टीवन टेलर (24) को आउट किया। टॉप ऑर्डर नीतीश कुमार को पवेलियन भेजा। 19वें ओवर में उन्होंने हरमीत सिंह का विकेट लिया, जो 172 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों पर 38 रन बना चुके थे।
साउथ अफ्रीका की जीत की वजह
- पावरप्ले में तेज बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका के डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स और मार्करम ने 64 रन का स्कोर खड़ा किया। 6 ओवर में 10 से ज्यादा के रनरेट से रन बनाए। एक विकेट खोया। पावरप्ले की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम एक बड़े टोटल तक पहुंची।
- किफायती गेंदबाजी की कप्तान मार्करम ने 6 गेंदबाज इस्तेमाल किए। 3 स्पिनर और 3 पेसर। तेज गेंदबाजों ने 4 विकेट लिए और स्पिनर्स ने 2 विकेट। रबाडा ने 3 विकेट लिए और सिर्फ 18 रन खर्च किए। केशव महाराज ने 4 ओवर में 24 रन दिए और एक विकेट लिया।
अमेरिका की हार के कारण
- पावरप्ले में पिछड़ गए अमेरिकी बल्लेबाज 195 रन का बड़ा टोटल चेज कर रहे थे। उन्हें पावरप्ले में बड़ी शुरुआत की दरकार थी, लेकिन वो साउथ अफ्रीका से पिछड़ गए। अमेरिका ने पावरप्ले 53 रन बनाए और 2 विकेट खो दिए। साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में 64 रन बनाए थे और सिर्फ 1 विकेट खोया था।
- टॉप मिडल ऑर्डर फेल अमेरिका के टॉप मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज बड़े स्कोर का चेज करते वक्त फेल हो गए। ओपनर्स को छोड़कर नीतीश (8), कप्तान एरोन जोंस (0), कोरी एंडरसन (12) और शयान जहांगीर (3) कोई योगदान नहीं कर पाए। इन बल्लेबाजों की खराब परफॉर्मेंस के चलते 195 का रनचेज मुश्किल हो गया।
टर्निंग पॉइंट
मैच का टर्निंग पॉइंट कगीसो रबाडा का आखिरी ओवर रहा। रबाडा अपना टीम के लिए 19वां ओवर फेंकने आए। तब अमेरिका को 12 गेंदों पर 22 रन चाहिए थे। एंड्रियस गौस-मनप्रीत जम चुके थे और अच्छी बल्ललेबाजी कर रहे थे। यहां पर 12 गेंदों में 22 रन का स्कोर अमेरिका को आसान लग रहा था। लेकिन रबाडा ने पहली ही गेंद पर हरमीत का विकेट लिया। इसके बाद 5 गेंदों पर सिर्फ 2 रन खर्च किए। इस परफॉर्मेंस के चलते अमेरिका के लिए टारगेट 6 गेंदों पर 26 रन का हो गया। जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी।
फाइटर ऑफ द मैच- एंड्रियस गॉस
एंड्रियस गॉस ने 80 रन की पारी खेली। एक ओर से विकेट गिरने नहीं दिए। टॉप मिडिल ऑर्डर फेल होने के बावजूद उन्होंने लड़ाई जारी रखी। इसके बाद 7वें नंबर पर हरमीत क्रीज पर उतरे। उन्होंने गॉस का साथ दिया। 22 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। दोनों ने 43 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी कर जीत की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन हरमीत के आउट होने के बाद खेल के समीकरण बदल गए थे।
मैच के लिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरी क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी।
अमेरिका: एरोन जोन्स (कप्तानी), शयन जहांगीर, एंड्रियस गॉस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, स्टीवन टेलर, नॉस्थुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवल्कर।
Source link Headlines Today Headlines Today News