सुपर-8 का पहला मुकाबला आज अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका के बीच: दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने; एंटीगुआ में पेसर्स का दबदबा, रन चेज फायदेमंद

एंटीगुआ1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज से सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका के बीच है। अमेरिका न सिर्फ पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है, बल्कि पहली बार सुपर 8 स्टेज में भी पहुंची है।
अमेरिका ग्रुप A और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप D से सुपर 8 में आई है। अमेरिका टीम पाकिस्तान और कनाडा को हराकर आई है और साउथ अफ्रीका ने अपने सभी लीग मैच जीते हैं। क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में अमेरिका की दमदार एंट्री

2 जून को अमेरिका पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में उतरी और इतिहास रचा। कनाडा की टीम को हराया। 194 रन का स्कोर 18वें ओवर में चेज किया। हीरो बने एरोन जोन्स।
अब मैच डिटेल्स…
मैच नंबर: 41
सुपर 8: अमेरिका Vs साउथ अफ्रीका
तारीख और स्टेडियम: 19 जून, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
समय: टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट – 8 PM
टॉस और पिच का रोल- एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम का इस वर्ल्ड कप का ट्रैक रिकॉर्ड पहले गेंदबाजी के फेवर में रहा है। चेज करने वाली टीमें जीती हैं। यहां 17 टी-20 मुकाबले हुए और पेसर्स ने 62% विकेट लिए हैं। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि यहां हुए वर्ल्ड कप के 4 मैचों में 3 चेज करने वाली टीम जीती है।

मैच की अहमियत– सुपर-8 में दो ग्रुप है। एक ग्रुप में 4 टीमें है, जो कि एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। आज का मुकाबला जीतने से सेमीफाइनल में जाने की दावेदार मजबूत होगी।
USA के टॉप स्कोरर जोन्स, साउथ अफ्रीका के नॉर्त्या टॉप विकेट टेकर

प्लेयर्स टू वॉच
सौरभ नेत्रवल्कर का शानदार प्रदर्शन, कोहली-रोहित के विकेट लिए
- सौरभ नेत्रवल्कर – भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवल्कर ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट लिए थे। वह अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। वह कुल 30 मैच में 31 विकेट ले चुके हैं। भारत के खिलाफ सौरभ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट लिए थे।
- नवनीत धालीवाल- कनाडा के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों में 61 रन की पारी खेली थी। वह पिछले एक साल से अमेरिका के टॉप स्कोरर हैं।

अमेरिका के सौरभ नेत्रवल्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में 18 रन रन डिफेंड किए थे।
साउथ अफ्रीका का पेस अटैक शानदार, मिलर टॉप स्कोरर
- ओटनील बार्टमैन- टी-20 वर्ल्ड कप में बार्टमैन ने 5 विकेट लिए। वह पिछले 12 महीनों में टीम के बेस्ट बॉलर हैं। उन्होंने अभी तक 5 से भी कम की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है।
- डेविड मिलर- इस वर्ल्ड कप में मिलर ने 4 मैचों में 101 रन बनाए। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में 59 रन की पारी खेली थी।
वेदर रिपोर्ट – एंटीगुआ में 19 जून का मौसम साफ रहेगा। बारिश की आशंका महज 11% है। मैच के दौरान तापमान 32 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
अमेरिकाः मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एरोन जोन्स, एंड्रीस गौस, नितिश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, शयान जहांगीर, सौरभ नेत्रवल्कर और अली खान।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, ओटनील बार्टमैन, और एनरिक नॉर्त्या
Source link Headlines Today Headlines Today News