सुनसान इलाके में मिली मजदूर की बॉडी: शराब पीने के बाद मौत की आशंका; पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा – Jaisalmer Headlines Today News
जैसलमेर। भोजका फांटे के पास मिली सांचोर निवासी मजदूर की लाश।
जैसलमेर के चांधन इलाके के भोजका फांटा इलाके में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश करीब 2 दिन पुरानी बताई जा रही है। लोगों ने लाश मिलने पर सदर थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। लाश की जेब से मिले आधार कार्ड से लाश की पहचान मोहन राम पुत्र मिश्री
.
सदर थाना पुलिस ने बॉडी को जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना देकर जैसलमेर बुलाया। सदर थाना के सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो पाएगा।
लाश के पास से मिले लकड़ी काटने के औजार।
पोस्टमॉर्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
नारायण सिंह के अनुसार मृतक का शव भोजका फांटा से करीब दो सौ मीटर सड़क से दूर जंगल में बाबुल के पेड़ों के बीच मिला। बॉडी करीब 2 दिन पुरानी लग रही है। बुधवार सुबह कुछ किसान पेड़ों के बीच से गुजरे तब उन्हें शव नजर आया। पूछताछ में जानकारी में आया कि मृतक दो दिन पहले शराब की दुकान से 4 शराब के पव्वे लेकर गया था। इसलिए लगता है ज्यादा शराब पीने और फिर नशे में पानी नहीं पीने के कारण उसकी मौत हुई है।
सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह ने बताया कि मृतक मोहनराम बाबुल के पेड़ काटकर उसका कोयला बनाकर बेचने का काम करता था। वो सांचोर से पत्नी बच्चों के साथ कच्ची झोंपड़ी बनाकर रहता था। 4 दिन पहले ही उसकी पत्नी बच्चे सांचोर गए थे। अकेले होने के कारण उसने ज्यादा शराब पी ली। नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों को जानकारी देकर जैसलमेर बुला लिया गया है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।