सुनवाई नहीं होने पर विरोध में कराया मुंडन: अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुसैनी सोसायटी के सदर – jhalawar Headlines Today News

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आमरण अनशन बैठे लोगों की कोई सुनवाई नहीं होने पर एक सदस्य ने मुंडन कराया।

शहर के खाती मोहल्ला मूर्ति चौराहा पर स्थित अल्लाह की याद का इमामबाड़े के पास अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर रविवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने में आया है। यहां हुसैनी सोसाइटी झालावाड़ के जिला सदर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन दूसरे दिन भी कोई सुन

.

झालावाड़ हुसैनी सोसाइटी के सदर सैयद राशिद अली ने बताया- मोहल्ले में रोशन आरा नर्स का मकान है। मकान के आगे बाउंड्री की दीवार तोड़कर उस पर नया निर्माण करवाया जा रहा है और उस पर छत भी डाल दी गई। मंगलपुरा में कभी भी कोई आयोजन और जुलूस निकलता है तो इसी रोड से ट्रैफिक को डाइवर्ट कर फोर व्हीलर वाहनों को निकाला जाता है। मोहर्रम निकालने में ओर आमजन को किसी भी तरह के फोर व्हीलर वाहन निकलने ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहन आदि निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सभी मोहल्ले वासियों ने पहले भी जिला कलेक्टर झालावाड़ के नाम ज्ञापन दिया था। इस पर कार्रवाई नहीं होने पर आज हुसैनी सोसाइटी के सदर सैयद राशिद अली और उनके सहयोग में मोहल्ले वालों ने भी जमकर नारेबाजी की और धरने प्रदर्शन किया। सैयद राशिद अली ने बताया- जब तक संतोष पूर्वक कार्रवाई नहीं हो जाती है जब तक यह आमरण अनशन चालू रहेगा। अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आगे आंदोलन तेज किया जाएगा।

अनशन में हुसैनी सोसाइटी के जिला नायब सदर अलीम खान, पूर्व चीप सदर मुकीम बेग, एडवोकेट जितेंद्र कुमार जोशी, शकील अब्बासी, ललित खाती, जाहिद पठान, विजय जांगिड़, शब्बीर अली, कृष्णा राठौर, अमन खान, कदिर बेग, गुड्डू अजमेरी, हरीश जांगीड़, हकीम खान, हाजी शब्बीर, शादाब, हरि सिंह, अदनान बेग, राजेंद्र जांगिड़, आसिफ अब्बासी, फारूक अब्बासी, तनवीर मेव, नवाब अयान, जाहिद खान, हर्षिल मुन्ना, नावेद चिश्ती सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button