सीनियर PTI एग्जाम–2022 का रिजल्ट जारी: 461 पदों के लिए हुई थी परीक्षा, मुख्य सूची में 296 कैंडिडेट्स शामिल – Ajmer Headlines Today News
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया। यह परीक्षा कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन मुख्य सूची में 296 अभ्यर्थी शामिल हैं।
.
यह परीक्षा गत वर्ष 30 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 34 हजार 781 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। इनमें से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में 20185 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसी तरह दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में 20 हजार 003 अभ्यर्थी शामिल हुए।
इसके बाद 12 फरवरी से 15 फरवरी तक काउंसलिंग का आयोजन हुआ। काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अन्तिम अवसर देते हुए 23 फरवरी को बुलाया गया। अब आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। मुख्य सूची में टीएसपी क्षेत्र के 7 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 289, कुल 296 विद्यार्थी शामिल हैं। जबकि आरक्षित सूची में 96 अभ्यर्थी शामिल हैं।
मुख्य सूची देखने के लिए करें यहां CLICK
आरक्षित देखने के लिए करें यहां CLICK
कई पद रिक्त रहेंगे
यह परीक्षा कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जबकि मुख्य सूची में केवल 296 अभ्यर्थी ही शामिल हैं। इसमें आरक्षित सूची के सभी 96 अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया तो भी बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाएंगे। जब अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। जबकि आयोग ने काउंसलिंग में गैरहाजिर रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका भी दिया था।
सहायक अभियंता-सिविल (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्राप्तांक भी जारी कर दिए।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता-सिविल (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्राप्तांक गुरुवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए। आयोग ने गत 3 अप्रैल को परिणाम जारी किया था। परिणाम में 41 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया था। आरक्षित सूची में 21 अभ्यर्थी शामिल हैं।
पढें ये खबर भी…