सीनियर PTI एग्जाम में डमी कैंडिडेट बैठाने वाला गिरफ्तार: खुद की जगह दूसरे को एग्जाम में बैठाया था; दो पहले ही पकडे़ जा चुके – Ajmer Headlines Today News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPCS) की सीनियर पीटीआई परीक्षा में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बैठाने वाले एक और कैंडिडेट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी संजय चंपावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाड़मेर निवासी गैनाराम पुत्र जैसाराम है। ​​​​​​पुलिस आरोपी से पूछत

.

बता दें कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 में 4 डमी कैंडिडेट बैठाने के आरोप में आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई थी। दो आरोपी फलोदी जोधपुर निवासी कैलाश पुत्र जोगाराम जांगू और बांसवाड़ा निवासी राकेश मेदा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एक अन्य कैंडिडेट व उनकी जगह बैठने वाले डमी कैंडिडेट्स की पुलिस तलाश कर रही है।

फलोदी जोधपुर निवासी कैलाश पुत्र जोगाराम जांगू और राकेश मेदा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

फलोदी जोधपुर निवासी कैलाश पुत्र जोगाराम जांगू और राकेश मेदा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

4 कैंडिडेट के खिलाफ आयोग ने दर्ज कराया मामला

आयोग के अधिकारी प्रवीण मीणा ने 5 अप्रैल 2024 को अजमेर के सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया। इसमें बताया कि 461 पदों के लिए दो पारी में एग्जाम हुई थी। इसमें 426 कैंडिडेट पास हुए। इस साल फरवरी में पास हुए कैंडिडेट को डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लि बुलाया गया था। इनमें 31 कैंडिडेट्स नहीं पहुंचे थे।

आयोग ने उन्हें अवसर देते हुए 23 फरवरी को बुलाया गया, लेकिन इनमें से 4 कैंडिडेट राकेश (बांसवाड़ा) पुत्र कैलाश मेदा, गोपीलाल (जालोर) पुत्र बाबूलाल, गैनाराम (बाड़मेर) पुत्र जैसाराम और कैलाश (जोधपुर) पुत्र जोगाराम जांगू नहीं पहुंचे। आरोपियों को फिर से 3 अप्रैल 2024 को फिर बुलाया गया, लेकिन वे नहीं आए।

इन्होंने अपने एडमिट कार्ड में स्वयं की फोटो की जगह स्कैन फोटो लगाकर डमी कैंडिडेट बैठाए थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अभय कमांड सेंटर) संजयसिंह चंपावत को सौंपी।

पढें ये खबर भी…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button