सीकर में युवक से ऑनलाईन ठगी: ड्राइवर ने फोनपे से 1 लाख 99 हजार ट्रांसफर किए, पैसे मांगे तो धमकाया – Sikar Headlines Today News

मानसिक रूप से कमजोर युवक से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने फोनपे ट्रांजेक्शन के जरिए अपने अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर लिए। मामला सीकर का उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।
.
पुलिस को दी रिपोर्ट में लड़के की मां ने बताया कि उसका लड़का अंकित सीकर के एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट में काम करता है। लड़का मानसिक रूप से कमजोर है। इस बात का पता कोचिंग में कार्यरत ड्राइवर सौरभ को भी पता है। सौरभ ने अंकित से कहा कि उसके किसी रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया है जिसके लिए उसे कुछ रुपयों की आवश्यकता है। अंकित ने सौरव को रुपए देने से मना कर दिया और कहा कि उसके पास कैश नहीं है फोनपे अकाउंट में पैसे पड़े हैं।
जिसके बाद सौरभ ने अंकित से फोन लेकर अपने फोन में 1 रुपया भेज लिया और अंकित के फोनपे अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड भी देख लिया। इसके बाद सौरभ ने अपने अकाउंट में 4500 रुपए ट्रांसफर कर लिए। अगले दिन फिर सौरभ ने अपने अकाउंट में 5 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसी तरह सौरभ ने धोखाधड़ी से अपने अकाउंट में 1 लाख 9900 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए।
जब अंकित को ठगी का पता चला तो उसने सौरव से रुपए मांगे। सौरभ ने अंकित को धमकाया और कहा कि उसके पास कोई पैसे नहीं है। अगर दोबारा उसने पैसे मांगे तो उसकी खैर नहीं होगी। इसके बाद अंकित की मां ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई बीरबल सिंह कर रहे हैं।